Aadhar Card se Loan Kaise Le 2022:- आधार कार्ड का उपयोग केवल भारत के नागरिकों की पहचान करने के तौर पर ही नहीं किया जाता है बल्कि आधार कार्ड के द्वारा अन्य दूसरे काम जैसे की गैस कनेक्शन लेने में, सरकारी सब्सिडी, निवास का प्रमाण, बैंक खाते को खुलवाने, लोन लेने आदि के लिए उपयोग किया जाता है।
आजकल बहुत सारी कंपनियां केवल आधार कार्ड के जरिए से ही आपको अच्छे कीमत का लोन प्रदान करने में सक्षम है।
इसी वजह से आज के Article में हम जानेंगे कि किस तरीके से हम आधार कार्ड से आसानी से लोन ले सकते हैं (Aadhar Card se Loan Kaise Le) जिसमें हम आपको आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेने के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे तथा आधार कार्ड से लोन लेने के क्या पात्रता है व आधार कार्ड से लोन लेने के फायदे व नुकसान के बारे में भी बात इस Article में करेंगे।
तो चलिए सबसे पहले बात कर लेते हैं आधार कार्ड से संबंधित कुछ आवश्यक बातें
Table of Contents
Aadhar Card के संबंध में जरुरी जानकारी।
- अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपको आधार कार्ड के अलावा पर्सनल लोन लेने के लिए किसी और चीज की जरूरत नहीं है क्योंकि ज्यादातर कंपनियां आधार कार्ड के बिना पर है आपको पर्सनल लोन देने की सुविधा प्रदान करते हैं।
- आधार कार्ड के होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आधार कार्ड होल्डर को पर्सनल लोन बिना किसी अन्य डॉक्यूमेंट के आधार पर ही मिल जाता है इसमें केवल Loan आवेदक को अपनी EKYC जमा करके लोन मिल जाता है।
- Loan धारक को आधार कार्ड के बिना पर 1 से 5 साल के लिए आसानी से लोन मिल सकता है।
- अगर आप भी आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो आपको केवल अपना अच्छा Civil Score बनाए रखना है इसके अलावा आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कोई और Requirement नहीं है
Aadhar Card से लोन लेने के लिए कुछ जरुरी Documents
अगर आप आधार कार्ड से लोन लेने की सोच रहे हैं या लेने वाले हैं तो सबसे पहले तो आपके पास बैंक का खाता होना चाहिए। अगर आपके पास पोस्ट ऑफिस में खुला हुआ खाता है तो आप आधार कार्ड से लोन नहीं ले सकते है।
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए किसी बैंक मैं Saving या Current Account होना इसीलिए जरूरी है ताकि लोन देने वाली कंपनी सीधे आपके Bank खाते में पैसा जमा कर सकें।
तो आधार कार्ड से सफलतापूर्वक लोन लेने के लिए इन 3 चीजों का होना जरूरी है।
- Aadhar Card
- Pan Card
- Bank Account Passbook
Aadhar Card के द्वारा Personal Loan के कुछ Steps
कुछ Loan Provider कंपनी आधार कार्ड से लोन देने के लिए Loan धारक की सैलरी स्लिप या दूसरे दस्तावेज भी मांगते हैं लेकिन हमने यहां पर बिना किसी दस्तावेज और सैलरी स्लिप के लोन कैसे ले यह Step by Step बताया है।
- आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कुछ पात्रता बनाये हुए हैं तो सबसे पहले आपको यह चेक करना होगा कि आप आधार कार्ड से लोन लेने के लिए पात्र हैं या फिर नहीं तो पात्रता चेक करने के लिए आप आसानी से अपने मनपसंद के Aadhar Card Loan Provider की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
- Aadhar Card Loan Provider की वेबसाइट पर जाते ही आपको personal Loan वाला Section दिखाई देगा उस Section पर क्लिक करके आपको एक ऑनलाइन आवेदन पत्र को भरना होगा। इसके बाद आपको जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं अपनी EKYC को पूरा करके अपने आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी को वहां जमा करना होगा।
- अब आपके द्वारा जमा किये गए आधार कार्ड और EKYC की जानकारी के रूप में ही यह पता चल जाएगा कि आप आधार कार्ड से लोन लेने के लिए के पात्र हैं या नहीं इसके बाद जैसे ही आपके द्वारा भरे गए डॉक्यूमेंट को मंजूरी मिल जाएगी वैसे ही आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि जमा कर दी जाएगी।
Aadhar Card से Personal Loan लेने के पात्रता मापदंड
आधार कार्ड से लोन लेने के वैसे तो कोई ज्यादा पात्रता मापदंड नहीं है लेकिन कुछ सामान्य पात्रता के आधार पर आधार कार्ड सेआसानी से लोन लिया जा सकता है।
- आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहला पात्रता मापदंड है कि आपके पास UIDAI के द्वारा प्रदान किया गया वाजिब Aadhar Card होना चाहिए।
- दूसरे मापदंड में आपकी उम्र कम से कम 20 और अधिक से अधिक 60 वर्ष होनी चाहिए और साथ ही आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- तीसरे मापदंड में आप की Monthly Salary कम से कम ₹20000 व्यापार या नौकरी के आधार पर होनी चाहिए।
- अंतिम मापदंड में आपका Civil Score कम से कम 600 होना ही चाहिए।
Aadhar Card के द्वारा loan लेने के कुछ फायदे
- आधार कार्ड के द्वारा 12 महीने से 60 महीने तक के लिए Personal Loan दिया जाता है जिससे कि आवेदक आसानी से अपना Loan चुका सकें।
- आधार कार्ड की मदद से आवेदक कम से कम ₹20000 से लेकर 1 लाख तक का लोन बिना किसी Salary Slip व अन्य दस्तावेजों के ले सकता है।
- अगर आप किसी अन्य तरीके का Loan लेंगे तो वहां पर आपकी उम्र कम से कम 21 होनी चाहिए लेकिन आधार कार्ड लोन लेने के लिए आपकी उम्र 20 साल होने पर भी आप आसानी से आधार कार्ड लोन ले सकते हैं।
Aadhar Card के द्वारा loan लेने के कुछ नुकसान
- आधार कार्ड के द्वारा लिया गया लोन एक असुरक्षित लोन है जिसमें कि आपको आपकी Salary Slip व अन्य किसी डॉक्यूमेंट के लोन दिया जाता है। तो जब भी आप आधार कार्ड से लोन ले तो इसमें ली जाने वाली Interest Rate व लोन के दस्ताबेजों को अच्छी तरीके से पढ़कर ही लोन ले।
- जब भी आधार कार्ड से लोन लिया जाता है तो वह दूसरे लोन के Interest Rate के तुलना में अधिक लिया जाता है। .
- आधार कार्ड के माध्यम से दिया जाने वाले Personal Loan की धनराशि कभी-कभी बहुत ही कम होती है।
आखिरी शब्द
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि आधार कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं? (Aadhar Card se Loan Kaise Le) जिसमें हमने Step by Step तौर पर आधार कार्ड से किस तरीके से लोन लिया जा सकता है इसके बारे में बताया। और आधार कार्ड से लोन लेने के कुछ पात्रता मापदंड और इसी के साथ आधार कार्ड के द्वारा लोन लेने के फायदे व नुकसान के बारे में भी हमने चर्चा।
अब अगर आपको किसी भी तरीके का कोई भी सवाल है या आपको आधार कार्ड से लोन लेने में परेशानी आ रही है तो हमें नीचे दिए गए Comment Section में बता सकते हैं जिससे हम आपकी समस्या सुनकर उसका समाधान निकाल सकें और तब तक के लिए आप हमारे अन्य Articles को भी पढ़ सकते हैं।