ATM Se Paise Kaise Nikale (October 2022) – ATM से पैसा कैसे निकाले सम्पूर्ण जानकारी

ATM Se Paise Kaise Nikale:- आज के इस दौर में ज्यादातर लोगों के पास banks की सुविधाएं होती है जिसमें से एक ATM कम Debit Card जो कि Bank द्वारा मुहैया कराया जाता है। भी मौजूद होता है।

वैसे तो ज्यादातर Banks New Account Open होने के साथ-साथ ATM की सुविधा मुहैया कराती है जोकि एक Kit में Account Holder के घर में By Courier Post किया जाता है और उसमें ATM Se Paise Kaise Nikale अपने ATM Card को किस तरह से इस्तेमाल करे की जानकारी एक पेपर में लिखी होती है।

बावजूद इसके बहुत सारे लोगों को ATM से पैसे निकालने में, अपना ATM Card इस्तेमाल करने में और कैसे इसे सुरक्षित रखें में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस Article में आप को विस्तार पूर्वक बताया है कि ATM Se Paise Kaise Nikale .

तो चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पड़े: – Phonepe Se Loan Kaise Lete Hain 2022 Complete Info

ATM Se Paise Kaise Nikale सम्पूर्ण जानकारी

ATM क्या है?

अगर बात करें ATM की तो ATM की Full Form (Automated Teller Machine) है जो कि एक नगद प्रदान करने वाली Machine है।

इससे आप आसानी से अपने Bank Account के रुपयों को नगद रूप से इस मशीन द्वारा निकाल सकते हो और आपको बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं होगी।

चलिए अब जान लेते हैं कि

ATM Se Paise Kaise Nikale?

वैसे तो आपको बैंक द्वारा एक Welcome Kit प्रदान की गई होगी जिसमें एटीएम से पैसे कैसे निकाले के बारे में सभी जानकारी होगी फिर भी हम आपको यहां पर बहुत Simple तरीके से बताते हैं।

  • ‌सबसे पहले आपको अपने आसपास किसी ATM के पास जाना होगा यह सुनिश्चित कर ले कि आपके पास उस समय ATM Card मौजूद हो।
  • ‌ATM से पैसा निकालना बहुत आसान है आपको बस सिर्फ अपना ATM Card Machine के अंदर डालना होगा।
  • Card को ATM Machine में लगाने के बाद आपको अपने 4 अंकों का या 6 अंकों का ATM PIN दर्ज करना होगा।
  • अगर आप New Bank Account Holder है तो आपको अपना 4 अंकों का या 6 अंकों का PIN बनाना होगा।‌
  • अपने 4 या 6 अंकों का PIN बनाने के लिए आपके पास जो Welcome Kit दी गई है उसमें सारी Details है उन्हें Follow करें और आपका 4 या 6 अंकों का PIN तैयार हो जाएगा।
  • Card को ATM Machine में डालने के बाद आपको आपकी पसंदीदा Language का चुनाव करना होगा।
  • अपनी पसंदीदा Language चुनने के बाद आपको अपने लेनदेन का सही चुनाव करना होगा जैसे कि मुझे कैश निकालना है वाला Option।
  • अपने लेनदेन के चुनाव के बाद आपको अपने खाते का प्रकार चुनना होगा उदाहरण के लिए आपका बचत खाता है या चालू खाता।
  • Account के चुनाव के बाद आपको जितना रुपया निकालना है आप दर्ज कर सकते हो और Confirm button दबाये।
  • इसके बाद ATM Machine से आपको पैसे निकलने की आवाज सुनाई देगी और थोड़ी देर में आपका पैसा बाहर निकल आएगा।
  • मशीन से पैसा निकलने से पहले Machine आपको अपने ATM Card को बहार निकालने के लिए अवगत कराएगी तो आप अपना एटीएम कार्ड पहले निकाल ले फिर इसके बाद आपका पैसा मशीन से सफलतापूर्वक बाहर आ जाएगा और आप इसे निकाल ले।

वैसे तो आपको समझ ही आ गया होगा की ATM Card से एटीएम मशीन द्वारा पैसा कैसे निकाले। फिर भी कई banks ऐसी भी होती है जो बिना ATM Card के पैसा निकालने की सुविधा प्रदान करती हैं। उसके लिए आपको उन्हीं चुने गए ATM Machine के पास जाना होगा।

तो चलिए जान लेते हैं कि बिना ATM Card के पैसा कैसे निकाला जाता है लेकिन उससे पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदु जान लेने चाहिए जोकि आपकी ATM से कैसे paisa निकालते हैं में आपकी मदद करेगा। फिर चाहे आप ATM cum Debit Card का उपयोग करके निकालें या बिना एटीएम कार्ड के।

एटीएम से पैसा निकालना बहुत ही संवेदनशील मामला है कई बार लोग हड़बड़ी में ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे कि उन्हें पैसे की काफी हानि होती है। तो उस हानि से बचने योग्य आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदु नीचे दिए गए है उन पर विचार करे।

ATM से Cash निकालते वक्त कुछ Important Points

  • जब भी आप एटीएम से पैसा निकालें हो तो अपना 4 या 6 अंकों का पिन दर्ज करने से पहले अपने आसपास देख ले कि कोई देख तो नहीं रहा है। साथ ही छुपा कर अपना 4 या 6 अंकों का पिन दर्ज करें।
  • जब भी आप एटीएम से पैसा निकालने के लिए जाये तो स्वयं ही जाए। अपने किसी संबंधी को एटीएम से पैसा निकालने के लिए ना भेजे आपकी सुरक्षा आपके हाथ में।
  • कई बार लोग एक गलती कर देते हैं कि वह पैसा निकालने के बाद अपना ATM Card निकालना भूल जाते हैं तो ऐसा बिल्कुल ना करें।
  • जब भी आप पैसा निकाल ले तो यह सुनिश्चित करें कि Bank द्वारा आपको SMS Alert पैसे को निकालने के विषय में आया होगा। तो एक बार Confirm जरूर करे कि कितने रुपए का मैसेज आपको आया है और क्या उतना ही रुपया आपने निकालें है।
  • जब भी आप एटीएम से रुपया निकाले तो यह है याद रखें की कितने रुपए निकालने से पहले आपके खाते में थे।

चलिए अब जान लेते हैं कि बिना एटीएम कम डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा कैसे निकालें।

बिना ATM Card ATM Machine से पैसे कैसे निकले?

बिना ATM Card के पैसा निकालना वैसे तो बहुत ही सरल है लेकिन बहुत कम लोग ही इस सुविधा का लाभ ले रहे है। तो चलिए समझते हैं कि बिना ATM Card के ATM Machine से पैसा कैसे निकालें?

  • ‌आपके पास Internet की connectivity होनी चाहिए क्योंकि इसमें सबसे पहले इंटरनेट द्वारा मोबाइल बैंकिंग के Portal पर Login करना होता है।
  • Login करने के बाद आपको Fund Transfer का Option दिखेगा तो उसका चुनाव करे।
  • Fund Transfer की Option को Click करने के बाद आपको Cardless Cash Withdrawal का एक Option दिखेगा आपको उसका चुनाव करना है।
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और अपनी आधार संख्या या अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करना है ताकि Successfully Varify हो जाए कि यह आप ही हो।
  • इसके बाद आपके Registered फोन नंबर पर 6 अंकों का Varification Code आया होगा। उसे डाल दें और Varify करें। 
  • Varify होने के बाद आपको चुनाव करना होगा कि आप किसके लिए पैसा निकाल रहे हैं अगर आप खुद के लिए पैसा निकल रहे हो तो खुद का चुनाव करें। इसके बाद आप फिर से अपना Registered Mobile Number डालें और OTP Varify कराएं।
  • Varify होने के बाद Bank की ओर से आपको एक Transaction ID मिलेगी तो उस आईडी को डाल दें और अपना कैश निकाल ले।

‌जैसे ही आप अपना Cash निकाल लेते हैं उसके बाद आप Cancel Button पर Click कर दें या Clear Button पर। अब बस आपका काम हो गया।

Conclusion: –

हम उम्मीद करते हैं कि अब आपको समझ में आ गया होगा के ATM Se Paise Kaise Nikale फिर चाहे आपके पास Card हो या ना हो। एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप जिस ATM से पैसे निकाल रहे हैं वह सुचारू रूप से Working मैं हो। 

इस Post में हमने आपको अपनी तरफ से अवगत कराने का पूरा प्रयास किया है कि ATM Se Paise Kaise Nikale? ATM Machine क्या है? और अगर आपके पास ATM Card नहीं है तो ATM Se Paise Kaise Nikale? 

साथ ही साथ ATM से पैसे निकालते वक्त क्या सावधानी रखनी चाहिए। उसके बारे में भी हमने आपको विस्तार पूर्वक अवगत कराया। 

इस article से related अगर आपको कुछ भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है या ATM, Loan, और Money से Related किसी भी सवाल का जवाब चाहते हो। हमें Comment Section में लिखकर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान जल्दी ही करेंगे।

धन्यवाद।

Leave a Comment