AU Small Finance Bank Net Banking Registration पूरी जानकारी (October 2022)

AU Small Finance Bank Net Banking Registration:- दोस्तों आज के Detailed Article में हम AU Small Finance Bank के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे,

जैसे कि AU Small Finance Bank क्या है और इस बैंक में Online Registration करने का क्या Process है साथ ही AU Small Finance Bank में Net Banking के जरिये Login करने का क्या process हैं, तथा AU Small Finance Bank में अपना बैंक बैलेंस ऑनलाइन के माध्यम से कैसे चेक कर सकते हैं इत्यादि सवालों का जवाब हम आज के विस्तृत पोस्ट में प्रदान करेंगे ,

AU Small Finance Bank Net Banking Registration

तो दोस्तों ऊपर बताए गए सवालों का जवाब देने से पहले सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि AU Small Finance Bank आखिर क्या है,

AU Small Finance Bank

AU Small Finance Bank एक नॉर्मल Bank है जो कि आमतौर पर कम और मध्यम Income वाले लोगों और Small Businesses को अपनी सेवा प्रदान करने के लिए जाना जाता है। स्मॉल फाइनेंस बैंक कुछ बैंक संबंधित कार्य जैसे कि बैंक लोन उत्पाद जमा हुआ भुगतान एवं अन्य दूसरी सेवा प्रदान करने के लिए भी जाना जाता है।  

और बात करें AU Small Finance Bank के शुरुआत की तो इस Finance Bank की स्थापना L.N Finko James PVT LTD के द्वारा Company Act 1956 के अंतर्गत ROC के साथ एक PVT LTD Company के रूप में  10 जनवरी सन 1996 को इसकी स्थापना  की गयी थी।  

Union Bank Zero Balance Account Opening Online: Union Bank Zero Balance Account कैसे खोलें?

और अगर बात करें इस AU Small Finance Bank के कामकाज की तो इस बैंक ने अपने काम की शुरुआत 9 अप्रैल सन 2017 को अपना कामकाज शुरू किया और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस AU Small Finance Bank को अपने Banking Finance Law के अंतर्गत सन 1940 की धारा के अंतर्गत इस बैंक को अपने Banking संबंधी कार्यों के लिए लाइसेंस प्रदान किया था। 

AU Small Finance Bank की Net banking सेवा की कुछ विशेषताएं।  

  • पहली विशेषता में यह AU Small Finance Bank अपने Account Holders को 100+ सेवाएं जैसे कि Account Holder का Bill payment, Saving & Investment Information, Fund का Management व अनेक प्रकार की खरीदारी पर अनेक ऑफर्स प्रदान करना इत्यादि सेवाओं के लिए AU0101 की Net Banking की सेवा प्रदान करने के लिए जाना जाता है।  
  • और दूसरी विशेषता में इस AU Small Finance Bank की यह है कि यह बैंक भारत का एक ऐसा अनुसूचित बैंक है जो 19 अप्रैल 2017 को एक AU Small Finance Bank के रूप में Change हो गया था।  
  • और इसी के साथ इस AU Small Finance Bank मैं Account खुलवाने वालो को कुछ अन्य सेवाए जैसे कि Online Banking, Personal Banking, Internet Banking, Bima, Loan इत्यादि सेवाएं भी प्रदान की जाती है। 

AU Small Finance Bank Net Banking Registration Process

  1. AU Small Finance Bank में ऑनलाइन के माध्यम से पंजीकरण करने के लिए पहले तो आपको AU Small Finance Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर AU 0101 Net Banking Option पर जाना होगा। 
  2. इसके बाद आपको New Registration वाले Button दबाना होगा। 
  3. अब अपना ग्राहक आईडी (Customer ID) दर्ज करें जोकि आपको अकाउंट खुलवाते वक्त Welcome Kit के साथ दिया गया है। 
  4. अब Registration को पूरा करने के लिए कुछ चुनिंदा Steps नीचे हैं। 
  • अपना Debit Card का Number या फिर ATM Card के Number का ATM PIN Enter करे फिर Debit Card के  इस्तेमाल से आप सफलता पूर्वक अपना Registration कर सकते हैं।  
  •  और बात करे दूसरे तरीके तो इसमें आप अपने Account Type चुनकर और अपने Account Number Enter करके आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 
  1. इसके बाद अब आपको अपने Registered Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा उस OTP को दर्ज करें,
  2. इसके बाद अपना मनचाहा पासवर्ड और कुछ सिक्योरिटी सवाल और अपना नाम दर्ज करें। 
  3. और बस आपने अपना AU10101 Net Banking Registration सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।  

AU Small Finance Bank Net banking Login Process

  • AU Small Finance Bank के Net banking को Login करने के लिए आपको सबसे पहले तो AU Small Finance Bank Net banking के Online portal पर जाकर Login to AU01010 Net Banking वाला विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब बैंक की तरफ से जो आपको User ID और Password प्राप्त हुआ है उसे वहां पर दर्ज करें। 
  • अब आपको जिस भी पेज को खोलना है उसको चुनकर Button पर क्लिक करें।
  • अब आपको मुझे सीधे ले जाएं वाला Tab दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  • Google की और से आपको कैप्चा दिखाई देगा उसे सफलतापूर्वक क्लियर करें। 
  • अब Login Button पर क्लिक करें और इसी के साथ आपका AU Small Finance Bank का नेट बैंकिंग का Login सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।  

AU Small Finance Bank Account Balance Online Check Process

  • AU Small Finance Bank Account Balance Online Check करने के लिए सबसे पहले तो आपको AU Small Finance Bank के Net Banking के online Portal पर जाकर पहले की तरह Login to AU 10101 Net banking वाला विकल्प चुनना होगा। 
  • इसके बाद आपको User ID और password को दर्ज करना होगा। 
  • अब इसके बाद मुझे सीधे ले जाएं वाले Button पर क्लिक करके अपना अपने अकाउंट का Type चुनना होगा।
  • अब आपको अपनी बैंक की डिटेल डालनी होगी जिससे की आप अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस देख सकें।  

AU Small Finance Bank Net Banking Registration पर अंतिम शब्द 

तो हमने जैसा कि आपको बोला था कि हम इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताएंगे कि आप AU Small Finance Bank में Net Banking Registration किस प्रकार कर सकते हैं और इसी के साथ हमने इसमें ना केवल आप किस तरीके से इस बैंक में Net Banking Registration कर सकते हैं यह बताया। 

इसी के साथ हमने आपको AU Small Finance Bank की नेट बैंकिंग सेवा की कुछ विशेषताएं व AU Small Finance Bank में आप किस तरीके से Login कर सकते हैं यह भी जानकारी आपको प्रदान की। और इन सभी चीजों के अतिरिक्त आपको AU Small Finance Bank अपने अकाउंट के बैलेंस को आप किस तरीके से चेक करेंगे इसकी भी जानकारी हमने आपको प्रदान की। 

अंत में अगर आपको हमारे आर्टिकल में बताई गयी किसी भी जानकारी से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही हो या आपको हमारे इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आसानी से पूछ सकते हैं और हम आपके पूछे गए कमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयत्न करेंगे और तब तक के लिए आप हमारे अन्य Articles को भी पढ़ सकते हैं जिससे कि आपको अन्य चीजों के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो सके।  

Leave a Comment