Bharatpe Personal Loan Apply: Bharatpe इन दिनों भारत पर काफी बड़ा UPI Payment Gateway Platform हो चुका है। आपको जानकर बहुत ही ताज्जुब होगा के यह भारत में अब तक 140 cities में फैल चुका है जिसके द्वारा हर महीने 11 करोड़ UPI Transactions होते हैं।
बढ़ती loan की Demand को देखकर Bharatpe ने अपने Platform पर Personal Loan की सुविधा को सुचारू रूप से शुरू कर दिया था।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Bharatpe RBI Registered Loan Company के रूप में NBFC (Non Banking Finance Corporation) Approved Payment Gateway है जो आपकी Personal Loan की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक सबसे बेहतरीन विकल्प है। क्योंकि यह बहुत ही कम ब्याज दर पर आपको Personal Loan मुहैया कराते हैं।
Table of Contents
BharatPe Personal Loan Apply कैसे करे? सम्पूर्ण जानकारी!
तो चलिए जानते हैं कि BharatPe Personal Loan Apply कैसे करें?
ये भी पड़े: – Phonepe Se Loan Kaise Lete Hain
BharatPe क्या है?
BharatPe एक Payment Gateway Platform है जो कि UPI के आधार पर पैसे को एक स्थान से दूसरे स्थान पर Transfer करता है उदाहरण के लिए Paytm, Google Pay, PhonePe।
उसी के साथ BharatPe ने और भी तरीके से Payment को Accept करने के लिए New Services add की है जैसे की Card Payment, NEFT, and Others.
जैसे की हम Paytm App से Payment करने के लिए QR Code Feature का उपयोग करते हैं उसी तरीके से Bharatpe ने भी यह Service Available कराइ है।
Bharatpe की शुरुआत साल 2018 में उनके Co-Founders अशनीर ग्रोवर और शाशवत नकरानी द्वारा की गई थी।
इसी के साथ BharatPe से आप Debit और Credit Card के द्वारा भी Payment कर सकते हैं क्योंकि Bharatpe का खुद का एक Wallet है जिसमें आप Payment Credit Card या अपने Bank Account के Debit cum ATM Card से Add कर सकते हैं उसके बाद pay कर सकते हैं Bharatpe के App द्वारा।
Bharatpe Personal Loan
अगर हम बात करें BharatPe से Personal Loan की तो यह बहुत ही बेहतरीन विकल्प है क्योंकि BharatPe इन दिनों Personal Loan प्रदान करने के क्षेत्र में बहुत तेजी से Promotion कर रहा है और तो और जरूरतमंद लोगों को आसान दर पर लोन Provide करा रहा है।
Bharatpe से Loan Approve कराने के लिए क्या Fees और Charges है?
अगर आप BharatPe से Personal Loan लेना चाहते हैं तो इसकी ब्याज दर प्रतिवर्ष 21% से 30% तक की होती है जो की काफी किफायती है। इसी के साथ आप जितने की धनराशि Personal Loan के रूप में लेते हैं तो उसका 2% Processing Fee के रूप में लिया जाता है।
हमें Bharatpe से Loan क्यों लेना चाहिए?
अब चलिए जानते हैं की BharatPe से Personal Loan आपको क्यों लेना चाहिए और इसको जानने के बाद आप खुद तय कीजिए कि आपको BharatPe से लोन लेना चाहिए या नहीं।
1. Fast loan Approval
अगर आपने इससे पहले कहीं भी लोन के लिए Apply किया होगा तो आपको पता ही होगा कि लोन Approve होने में कितना वक्त लगता है। लेकिन BharatPe से Personal Loan Approval में मात्र 4 घंटे का वक्त लगता है।
साथ ही साथ आपको किसी और तरीके का Paper Work या Hard Document की आवश्यकता नहीं है यह पूरा Process Digital होता है।
यही कारण है कि BharatPe से लोन बहुत ही तेजी से और आसानी से मिल जाता है।
2. Loan Amonut
अगर आप BharatPe से Personal Loan चाहते हैं तो BharatPe आपको कम से कम ₹25000 से लेकर लगभग ₹700000 तक का लोन मुहैया कराता है। जो कि काफी बड़ा Amount होता है किसी भी व्यक्ति के लिए।
3. Interest Rates
BharatPe से लोन लेने का एक और महत्वपूर्ण फायदा यह है कि इसकी ब्याज दर काफी किफायती है जो कि 21% से लेकर 30% तक सालाना रहती है। यह ब्याज दर Person-to-Person Vary करती है।
4. Documents
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि BharatPe एक NBFC Approved Non-Financial Bank है जो कि RBI द्वारा Approved है। इसी वजह से Loan लेने के लिए आपको सिर्फ कुछ ही Digital Papers जमा करने पड़ते हैं जैसे Adhar Card और Pan Card है।
5. Check Your Approval
अगर आप चाहते है कि आपको BharatPe Personal Loan प्राप्त या नहीं। तो बस आपको Apply करने की देरी है। जैसे ही आप Personal Loan के लिए Apply करते हो जो कि 5 मिनट से भी कम का समय लगेगा।
फिर इसके कुछ ही मिनटों के बाद BharatPe की ओर से आपको एक message ज्ञात होगा कि आपको BharatPe द्वारा लोन दिया जाएगा या नहीं।
BharatPe Personal Loan के लिए आवेदन Step by Step
चलिए अब समझ लेते हैं कि BharatPe से Loan लेने के के क्या Step by Step Process है और कैसे अप्लाई करें।
- BharatPe App को Google Play Store या App Store से Install करें।
- BharatPe App को Open करें और सबसे पहले अपना सफलतापूर्वक Registration करें।
- Successful Registration हो जाने के बाद आपको Get Loan का Button दिखाई देखा तो आवेदन करने के लिए बटन पर क्लिक करें।
- Loan आवेदन पर जाने के बाद आपको एक Form दिखेगा उस form को भरें और जो भी आवश्यक Documents है उन्हें Upload कर दें। ये ध्यान रखे के आपके जो Document है वो सही होने चाहिए।
- सभी आवश्यक Documents को सफलतापूर्वक भरने के बाद Submit Button पर Click कर दें।
इसके बाद BharatPe की टीम आपके आवेदन Form को Varify करेगी और जो भी आपने Details Fill की है उसके आधार पर आपको उनकी ओर से या तो मैसेज द्वारा या Call करके सुनिश्चित कर दिया जाएगा कि आपको लोन दिया जाएगा या नहीं।
Note:- अगर आपका Civil Score काफी अच्छा है तो BharatPe की ओर से आपको बहुत ही जल्द Loan दे दिया जाएगा।
लोन की योग्यता और आवश्यक दस्तावेज
- BharatPe से Loan लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- एक Current Account भी खुला होना चाहिए।
- आय का एक स्थिर Source होना चाहिए।
- Documents के लिए आपके पास PAN Card, Aadhar Card, Bank Account, और बीते 6 महीनों का Bank Statement।
अगर आपके पास यह सारी Details या Requirements मौजूद है तो BharatPe की ओर से आपको Personal Loan मिलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। ना ही आपको किसी और समस्या से जूझना पड़ेगा।
Conclusion
इस Post में हमने आपको पूरी तरीके से अवगत कराने का प्रयास किया है की BharatPe Personal Loan Apply कैसे करें। क्या-क्या Documents लगेंगे।
क्यों BharatPe से लोन लेना चाहिए और BharatPe Personal Loan Apply कैसे अप्लाई करें Step by Step Process के साथ।
हमें लगता है कि यह Complete Process अगर आप Follow करते हो तो आपको BharatPe की ओर से personal Loan बहुत ही आसान तरीके से उपलब्ध हो जाएगा।
फिर भी अगर आपको कुछ भी शंका होती है या आपको किसी भी समस्या का सामना करना पड़ता है। तो आप Comment Section में हमे बता सकते हैं हम जल्द ही आपकी समस्या का समाधान करें।