दोस्तों आजकल जिसका भी बैंक में अकाउंट है वह अपने अकाउंट को पूरी तरीके से अपने नजर में ही रखना चाहता है जिसके लिए वह हर वह काम करता है जिससे कि वह अपने अकाउंट पर नजर रख सकें और सभी प्रकार की जानकारी जैसे कि लेन देन की जानकारी या खाता से संबंधित जानकारी सभी को खाताधारक जानना चाहता है।
और आजकल सभी Banks अपने Account Holders को मोबाइल से ही बैंक से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने में मदद करते है ताकि उनके बैंक के Customers आसानी से अपने अकाउंट की जानकारी मोबाइल से ही प्राप्त कर सकें जिस लिस्ट में ऐसी ही एक बैंक है ESAF Small Finance Bank.
तो इस article में आपको इस बैंक से सम्बंधित सभी प्रकार के सवालों के उत्तर मिलेंगे जैसे की।
ESAF Small Finance Bank Balance Check किस प्रकार कर सकते है और इस Small Finance Bank में Balance कितने तरीके से कर सकते हैं इन सभी प्रश्नो के उत्तर आपको इस आर्टिकल में विस्तृत तरीके से मिलेंगे जिसकी सहायता से अगर आपका बैंक अकाउंट ESAF बैंक में है तो आप इन सारे तरीकों को अच्छी तरीके से पढ़ कर अपना ESAF Small Finance Bank का Bank Balance आसानी से check कर सकते है।
तो चलिए जानते हैं ESAF Small Finance Bank में Balance किस प्रकार Check कर सकते है।
Table of Contents
ESAF Small Finance Bank के बारे में कुछ जानकारी
ESAP को Small Finance Bank भी कहा जाता है जिसकी शुरुआत सन 2017 में की गई थी और 2017 में इस बैंक को ESAP Microfinance Bank के नाम से जाना जाता था और इस बैंक ने 1992 में एक गैर सरकारी संगठन के तौर पर अपने आपको खूब प्रचारित किया था और यह Small Finance Bank एक ऐसी बैंक है जिसको रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा License दिया गया है।
Missed Call के द्वारा ESAF Small Finance Bank Balance Check Process
ESAP Small Finance Bank एक ऐसी बैंक है जिसमे इस बैंक के खाताधारक अपने रजिस्टर्ड Mobile Number से Miss Call देकर भी आसानी से अपने ESAF Small Finance Bank का Balance चेक कर सकते हैं।
जिसके लिए आपको केवल अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस 8592866639 नंबर पर मिस कॉल देना होगा जिससे आप अपने खाते की जांच आसानी से कर सकें।
तो चलिए जानते हैं किस तरीके से आप ESAP Small Finance Bank में Miss Call देकर अपने Account का Bank Balance चेक कर सकते हैं।
- तो सबसे पहले तो आपको अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 8592866639 पर मिस कॉल देना होगा
- इसके बाद थोड़ी देर रिंग बजने के पश्चात अपने आप ही आपका कॉल कट हो जाएगा।
- उसके थोड़ी देर बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज दिखाई होगा जिस परआपके बैंक अकाउंट के बैलेंस की पूरी जानकारी होगी।
Note: यहां पर अगर आपको अपने मोबाइल नंबर से मिस कॉल के द्वारा अपना ESAP Small Finance Bank का बैलेंस चेक करना है तो इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके ESAP Small Finance Bank में पंजीकृत होना चाहिए और अगर ऐसा नहीं है तो आप ESAP Small Finance Bank का बैलेंस अपने मोबाइल नंबर के Miss Call के द्वारा नहीं चेक कर सकते है।
Union Bank Statement के PDF File का Password कैसे खोलें (2 मिनट में)
SMS के द्वारा ESAF Small Finance Bank का Balance Check करे?
आप ESAP Small Finance Bank का बैलेंस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेज कर भी जांच सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे SMS से ESAP Small Finance Bank का बैलेंस जांच सकते हैं।
इसके लिए जिसका भी अकाउंट ESAP Small Finance Bank में है उसे अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से “BAL <space> <Account no.>” लिखकर 8086077575 Number पर SMS भेज देना होगा।
और जैसे ही आपका SMS Send हो जायेगा उसके पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ESAP Small Finance Bank का एक Message दिखाई दे जायेगा जिसमें आपके बैंक अकाउंट के बैलेंस की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।
ATM के द्वारा ESAF Small Finance Bank Balance Check करे।
- यदि आप Paytm के द्वारा ESAP Small Finance Bank का अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो अब नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- तो ESAP Small Finance Bank का बैलेंस चेक करने के लिए आपको ESAP Small Finance Bank के किसी भी नजदीकी ATM पर जाना होगा।
- इसके पश्चात आपको अपने ESAP Small Finance Bank के ATM Card को ATM मशीन में लगाकर अपना ATM कार्ड के 4 डिजिट को दर्ज करना होगा।
- 4 Digit वाले Pin को दर्ज करने के पश्चात आप ATM मशीन में Account Balance पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात ATM मशीन में आपका अकाउंट बैलेंस दिखाई दे जायगा।
Paytm App के द्वारा ESAF Small Finance Bank का Balance Check ऐसे करे
तो यदि आप अपने ESAP बैंक का बैलेंस अपने Paytm App के द्वारा चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- जिसके लिए सबसे पहले तो आपको अपनी Paytm App को open करना होगा Paytm App को खोलते ही आपको बैलेंस History वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात ESAF Small Finance bank के सामने Check Balance वाला विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- क्लिक करने के पश्चात आपको आपके अपने ATM के 6 Digit का PIN डालना होगा
- बस इसके बाद आपको आपका अकाउंट बैलेंस दिखाई दे जाएगा।
PhonePe के द्वारा ESAF Small Finance Bank Balance Check करे।
यदि आप Phonepe के द्वारा ESAF Small Finance Bank का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको केवल नीचे दिए गए Steps को एक-एक करके फॉलो करना होगा।
- तो बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Phonepe को Open करना होगा।
- अब आपको बैंक बैलेंस वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात ESAF Small Finance Bank वाले विकल्प को चुनिए।
- अब अपना 6 Digit का PIN दर्ज करिये।
- इतना करते ही आपका ESAF Small Finance Bank का बैलेंस दिखाई दे जाएगा।
ESAF Small Finance Bank Balance Check से संबधित हमने क्या जाना।
तो आज के विस्तृत आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप किस प्रकार ESAF Small Finance Bank Balance चेक कर सकते हैं इसके बारे में अनेक तरीके बताएं जिससे आप आसानी से ESAF Small Finance Bank में अपना Balance चेक कर सकते हैं और इसी के साथ अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आपको नीचे कमेंट सेक्शन का बॉक्स दिख रहा है उसमें कमेंट करके बताएं आपके द्वारा पूछे गए कमेंट का उत्तर हम जल्द से जल्द देने का प्रयत्न करें