ICICI Mine Savings Account Opening:- आज की इस डिटेल पोस्ट में हम आपको एकदम विस्तार से बताएंगे कि आप किस तरीके से 5 मिनट में ICICI Mine Savings Account Online के द्वारा खोल सकते हैं।
ICICI Mine Savings Account एक Zero Balance Account है जिसमें अगर आप Account खुलवाते हैं तो आपको कई प्रकार की सुविधाओं का अच्छा अनुभव प्राप्त होगा जैसे कि Instant Net Banking, अकाउंट नंबर जनरेशन तथा ट्रांजैक्शन जैसी अनेक सुविधाएं आपको प्रदान की जाएंगी।
तो जैसे ही आप ICICI Mine Savings Account सफलतापूर्वक खोलें उसके बाद आप ICICI Mine Savings की imobile App को Google Play Store के द्वारा Install कर सकते हैं जिससे कि आप उसमें अपने Virtual Card के द्वारा अनेक प्रकार के विकल्प व सीमाएं निर्धारित करने के ऑप्शन आपको प्रदान किए जाते हैं जैसे कि अपने वर्चुअल डेबिट कार्ड से आप आसानी से फूड डिलीवरी पर एक अच्छा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं तथा अनेक प्रकार के ऑफर्स भी आसानी से अपने Virtual Debit Card के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
चलिए तो अब जानते हैं की अगर आप ICICI Mine Savings Account खुलवाते हैं तो आपको किस किस प्रकार के फायदे किसके द्वारा प्राप्त होंगे।
ICICI Mine Savings Account खुलवाने के कुछ फायदे व विशेषता।
- सबसे पहली विशेषता की बात करें तो ICICI Mine Savings Account मैं आपको किसी तरह की कोई शेष राशि रखने की कोई जरूरत नहीं होती है क्योंकि यह ICICI Savings Account एक Zero Balance Account है।
- ICICI Mine Savings Account होने के चलते हैं आप इसके ATM Card के द्वारा द्वारा प्रत्येक महीने किसी भी Bank के ATM से 5 बार तक Free में पैसे निकाल सकते हैं।
- अगर आपके पास ICICI Mine Savings Account है तो आप 24 घंटे imobile App और Internet Banking की सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
- ICICI Mine Savings Account का खाता खुलवाने का एक फायदा यह भी है कि आप अपने अकाउंट की जानकारी का Statement Email के द्वारा मुफ्त में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- अगर आप की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच है तो आप ICICI Mine का Saving Account जीरो बैलेंस के साथ आसानी से खुलवा सकते हैं।
ICICI Mine Savings Account Virtual Debit Card के कुछ फायदे
- जैसे ही आप अपना ICICI Bank Mine Savings Account खुलवा लेते हैं तो आप imobile App के द्वारा अपने Virtual Debit Card को पा सकते हैं।
- ICICI Mine Savings Account Debit Card के द्वारा आप आसानी से Ecommerce खरीदारी व पैसे का लेन देन कर सकते हैं।
- इसी के साथ अगर आप ICICI Mine Savings Account का Virtual Debit Card को physically अपने घर मंगवाना चाहते है तो आप जिस दिन भी इसके लिए आवेदन करेंगे उस दिन से 7 दिन के भीतर आपका Physical Debit Card Currier के माध्यम से आपके घर में डिलीवर कर दिया जाएगा।
- अगर आप अपने ICICI Mine के Virtual Debit Card से कुछ ऑनलाइन खरीदारी Platforms जैसे कि Bigbasket Zomato Myntra etc से खरीदारी करते हैं तो आपको 1% का कैशबैक इन Platforms के द्वारा प्रदान किया जाता है।
ICICI Mine Savings Account Online कैसे खोलें।
ICICI Mine Savings Account में अपना Zero Balance का Account खोलने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ Steps को बड़े ध्यान से फॉलो करना होगा।
Union Bank Zero Balance Account Opening Online: Union Bank Zero Balance Account कैसे खोलें?
- सबसे पहले तो आप ICICI बैंक की Official Website पर जाएं और वहां पर Offers for you में Open Saving Account का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें। जिसे आप नीचे दिए गए Link की सहायता से पा सकते हैं।
>> ICICI Mine Savings Account Opening
- हमारे दिए गए Link पर क्लिक करते ही आपके सामने Account Open का एक पेज खुलेगा।
- उसमें सबसे पहले तो आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करे, इसके बाद अपना एक Valid Email ID तथा PAN Number दर्ज करके आपको निमय एंव शर्तों को अच्छी तरीके से पढ़कर Tick Button पर Click करना होगा।
- इसके पश्चात आपके दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उस ओटीपी को अगले Step में दर्ज करें।
- ओटीपी दर्ज करने के पश्चात अगले पड़ाव में आपके सामने कुछ अन्य बेसिक जानकारी है जैसे कि आपका व्यवसाय तथा Nominee वगैरा की जानकारी भरने के पश्चात आपका ICICI Mine Savings Account खुल जाएगा।
- अब आपके सामने Video KYC करने का विकल्प खुल जाएगा जिसे आप पूरा करके ICICI Mine Savings Account को पूरी तरीके से खोल सकते हैं।
- और यहां पर हम आपको बता दें कि जब आपकी Video KYC होगी उस समय आपके सामने एक बैंक का एजेंट दिखाई देगा जो कि आपसे केवाईसी के उद्देश्य से कुछ आपकी कुछ बेसिक जानकारी प्राप्त करेगा और उन जानकारियों का सफलतापूर्वक उत्तर देने पर आपकी Video KYC भी पूरी हो जाएगी।
ICICI Mine Saving Account खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज।
ICICI Bank का Mine Saving Account खुलवाने के लिए बैंक द्वारा आपको केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है इसी के साथ आपका आधार कार्ड व पैन कार्ड आपका वीडियो केवाईसी करने के दौरान भी आपके पास उपलब्ध होने चाहिए जिससे कि आपकी KYC (Know your Customer) सफलतापूर्वक पूरी हो जाए।
यहां पर ध्यान दें कि ICICI Bank में इस Mine Saving Account को खुलवाने के बाद अगर आप 1 साल तक इस अकाउंट की KYC नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट ICICI Bank द्वारा बंद कर दिया जाएगा।
तो सही तरीका यही है कि जब भी आप ICICI Mine Saving Account को खुलवाएं तभी आप अपनी Video KYC को भी पूरा कर लें ताकि आपको भविष्य में किसी भी प्रकार का अकाउंट से संबंधित कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और आप अपने ICICI Mine Saving Account से सम्बंधित सभी प्रकार ले फायदों का लाभ ले सके।
ICICI Mine Savings Account Opening में हमने क्या जाना?
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि हम किस तरीके से ICICI Mine Savings Account को Online के माध्यम से 4 आसान Steps में खुलवा सकते हैं और साथ ही हमने इस Mine Savings Account को खोलने के लिए कुछ जरूरी Documents के बारे में भी चर्चा के साथ इस ICICI Mine Savings Account खोलने के क्या क्या लाभ हो सकते हैं इसके बारे में भी विस्तृत तौर पर चर्चा की।
और इसी के साथ अगर आप ICICI के Mine Saving Account खुलवाना चाहते हैं तो आप हमारे इस article में दिए गए जानकारी के माध्यम से खुल सकते हैं और अगर आपको हमारे आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी से सम्बंधित कोई दिक्कत हो तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने में मदद करेंगे।