Kotak Mahindra Credit Card Status Check कैसे करे। How to Track Kotak Bank Credit Card Application Status 2022

Kotak Mahindra Credit Card Status Check:- वर्तमान में क्रेडिट कार्ड इंसान की जरूरत का हिस्सा बन चुका है Credit Card के जरिए इंसान आसानी से अपनी किसी भी जरूरत के सामान को बिना पैसे के खरीद व मंगवा सकता है।

हालांकि अगर क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से उपयोग नहीं किया जाये तो यह आपको बहुत बड़े वित्तीय संकट में डाल सकता है लेकिन इसके विपरीत अगर क्रेडिट कार्ड को समझदारी से उपयोग करे तो यह बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है। 

Kotak Mahindra Credit Card Status Check

आज के समय में लगभग सभी Banks अपने Customers को क्रेडिट कार्ड लेने पर अनेक Offers व ब्याज देती हैं। जिससे कि उनके Customers Credit Card लिए अप्लाई करें।  

तो ऐसी एक कंपनी है कोटक महिंद्रा बैंक जो कि अपने Customers आकर्षक ब्याज व अनेक Offers और Credit Card उपलब्ध कराती है।  

तो अगर अपने कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए apply किया है और आप Kotak Mahindra Bank credit card status check चेक करने के तरीको से सम्बंधित जानकारी लेना चाहते है तो आपका ये सवाल इस Article के अंत तक ख़तम हो जायेगा।  

तो अगर अपने दिमांग में ऐसे किसी भी प्रकार के सवाल है जैसे Kotak Mahindra Bank credit card status check, How to Track Kotak bank Credit Card Application Status in Hindi, Steps to Check Kotak Mahindra Bank credit card status in Hindi हैं तो बने करिये इस Article पर अंत तक।  

Kotak Mahindra Credit Card Status Online कैसे चेक करे।

कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड के स्टेटस को चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को एक-एक करके Follow करना होगा। 

Step 1:- कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड स्टेटस को ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले Kotak Credit Card की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये। आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है ।  Kotak Credit Card Official Website.

Step 1:- ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचते ही आपको “Credit Card” Menu वाला एक Section दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।  

Step 2:- “Credit Card” Menu पर क्लिक करते ही आप कोटक क्रेडिट कार्ड के पेज पर पहुंच जाएंगे, इसके बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करके “Track Application Link” वाले विकल्प को ढूंढना होगा।  “Track Application Link” को आप यहाँ पर Click करके (Track Application Link) भी पहुंच सकते हैं। 

Step 3:- Track Application Link पर पहुंचते ही आपको अपना मोबाइल नंबर, आवेदन संख्या, इसके अलावा अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी, इसके बाद आपको नीचे की तरफ Track Status वाला Button दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा।  

Step 4:- Track Status Button पर Click करते ही आपके आपके Screen पर Kotak Mahindra Credit Card Status Check Show हो जाएगा और इसी तरीके से आप Kotak Mahindra Credit Card Status Check कर सकते है।  

Customer Care Number के द्वारा Kotak Mahindra Credit Card Status Check कैसे करे। 

दोस्तों ऊपर दिए गए थे स्टेप्स को फॉलो करने के अलावा आप सीधे  तोर पर Kotak Mahindra Bank Credit Card Status Check करने के लिए उनके Customer Care Helpline  Number के द्वारा भी आसानी से अपने Kotak Credit Card का स्टेटस चेक कर सकते हैं, Kotak Bank Credit Card Status Check करने के लिए Customer Care Helpline Number नीचे दिया गया है।  

Kotak Bank Credit Card Status Check Customer Care Number:- 1860 266 2666

Kotak Mahindra Bank Credit Card तुरंत Approve करने के Steps

नीचे दिए गए कुछ Step को अच्छी तरह कैसे फॉलो करने पर आप एकदम आसानी से कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस को स्टंट अप्रूव करा सकते हैं।  

Step 1:- सबसे पहले Step में आपको Kotak Mahindra Bank Credit Card को Instant Approve कराने के लिए अपने Last 2 Year के RTR की फोटोकॉपी को बैंक में जमा करना होगा और आपके द्वारा भरा गया RTT लगभग 2.5 लाख रुपए से अधिक होना चाहिए। 

Step 2:- दूसरे स्टेप में आपको अपने Postpaid Mobile Bill या landline Bill को बैंक में जमा करना होगा इसके अतिरिक्त यदि आप किसी अन्य बैंक का क्रेडिट कार्ड भी उपयोग कर रहे हैं तो उस अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड के Last 3 Months का स्टेटमेंट भी कोटक महिंद्रा बैंक को दिखाना होगा

Step 3:- आखिरी Step में आपको अपने Pan Card की Copy, Address proof व अन्य किसी भी Identity Proof को देना होगा तो इन सभी तरीकों से आप Kotak Mahindra Bank Credit Card को Instant Approve करा सकते हैं।  

Kotak Mahindra Credit Card Status से संबंधित लोगो द्वारा पूछे गए सवाल।

मैंने पहले कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था तो मुझे कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड के स्टेटस को चेक करने के लिए क्या स्टेप फॉलो करने होंगे

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कैसे किया जा सकता है इसके बारे में वैसे हम बता चुके हैं लेकिन शार्ट में आपको बताएं तो स्टेटस चेक करने के लिए आप स्टेटस चेक लिंक पर क्लिक करें क्लिक करने के पश्चात आपके सामने कोटक क्रेडिट कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट खुलेगी वहां फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर डेट ऑफ बर्थ या फिर एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर दर्ज करके आसानी से कोटक क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं

मैं कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर चुका हूं तो मुझे क्रेडिट कार्ड कितने दिन में और कैसे मिलेगा

सफलतापूर्वक अप्लाई करने के 21 दिन के अंदर अंदर वैसे क्रेडिट कार्ड कोटक बैंक के द्वारा आपके घर में डिलीवर कर दिया जाता है।

लेकिन अगर आपने कोटक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते वक्त अपना मोबाइल नंबर भी फॉर्म में दर्ज किया होगा तो आप अपने मोबाइल नंबर पर ही कोटक क्रेडिट कार्ड के स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

मैंने कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था लेकिन अभी तक कार्ड मेरे पास नहीं आया है तो क्या मैं दोबारा आवेदन कर सकता हूं और अगर हां तो कितने समय बाद। 

आपके पहले सवाल का जवाब में हां कर सकते हैं और आमतौर पर पहले आवेदन करने और दूसरे आवेदन करने के बीच में 3 महीने का अंतर होना चाहिए। 

Kotak Mahindra Credit Card Status Check के बारे में हमने क्या जाना।  

आज के सर्जिकल में हमने जाना है कि कैसे हम Kotak Mahindra Credit Card Status Check को ऑनलाइन के माध्यम कर सकते हैं इसी के साथ हमने Kotak Mahindra Credit के Credit Card को तुरंत Approve करने के लिए कुछ Steps भी बताएं इसके साथ हमने कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से संबंधित लोगों द्वारा पूछे गए कुछ प्रश्न के उत्तर भी हमने इस आर्टिकल में  दिए। 

Leave a Comment