फोन पे से लोन कैसे ले?- PhonePe Loan Kaise Milta Hai 2022 – @0% Interest Rate: Apply Online

PhonePe Loan Kaise Milta Hai:- PhonePe भारत में बहुत ही जल्द प्रसिद्ध होने वाला Online Payment Application है इस Payment Application ने भारत में प्रसिद्ध Google Pay Mobile payment Application को भी पीछे छोड़ दिया था।

PhonePe Payment Application को भारत में डिजिटल पेमेंट सिस्टम को मजबूत करने के लिए Flipkart कंपनी द्वारा 2015 में शुरू किया था।

PhonePe Loan Kaise Milta Hai

आज PhonePe भारत का इतना प्रसिद्ध है ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन बन गया है जिससे रोजाना लाखो लोग लाखों के लेनदेन Regular Basis पर किया करते है।

PhonePe को आज भारत में लाखों लोग अपने पैसों को सुरक्षित भेजने, रोजमर्रा की चीजों को Online व Offline खरीदने के लिए व अन्य बहुत चीजों के लिए इस पेमेंट एप्लीकेशन का उपयोग करते है।

RBI Registered Loan App List in Hindi 2022 Full Detail

इसी के साथ PhonePe App का उपयोग केवल पैसों का लेनदेन करने के लिए व जरुरत की चीजों को Online व Offline खरीदने ही नहीं किया जाता बल्कि PhonePe कंपनी अपने यूजर्स को रेगुलर बेस पर बहुत सारे ऑफर व सुविधाएं भी प्रदान करते हैं जैसे कि आप Regular Basis पर PhonePe से कुछ पॉपुलर कंपनियों के डिस्काउंट कूपन भी उपलब्ध पा सकते है। और PhonePe के द्वारा आसानी से अपने किसी भी जरुरत के लिए लोन भी ले सकते हैं।

तो इसी कारण आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आप PhonePe के द्वारा आसानी से लोन कैसे ले सकते हैं तो अगर आपको लोन की आवश्यकता है और PhonePe की लोन की सुविधा का लाभ लेना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर जान सकते है की PhonePe से लोन कैसे मिलता हैं। (PhonePe Loan Kaise Milta Hai)

चलिए शुरू करते हैं फोन पर से लोन कैसे लें पर हमारा डिटेल आर्टिकल,

Phonepe से Loan लेने की विशेषताएं

दोस्तों आपको पता है कि Phonepe भारत का केवल एक इकलौता ऐसा ऐप है जो कि अपने कस्टमर को लोन की जरूरत पड़ने पर आसानी से Personal Loan व अन्य प्रकार के लोन प्रदान करता है जिससे कि उसका यूजर आसानी से अपनी जरूरत को लोन के द्वारा पूरा कर सके और आसान किस्तों में फोन पर द्वारा प्रदान किया गया लोन को चूका सके।

तो चलिए जानते हैं Phonepe से लिए गए लोन की क्या-क्या विशेषताएं हैं।  

  • Phonepe से आप अपनी सुविधा के अनुसार EMI Loan ले सकते हैं जिसके द्वारा आप अपने लोन की धनराशि को कुछ आसान किस्तों में आसानी महीने दर महीने चुका सकते हैं।
  • Phonepe के द्वारा दिए गए लोन पर आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट देने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है।
  • Phonepe से लिया गया लोन आपके बैंक अकाउंट में सीधे तौर पर ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  • Phonepe Loan भारत का सबसे तेज प्रधान किया जाने वाला Loan है।
  • Phonepe लोन को अप्लाई का प्रोसेस पूरा Process ऑनलाइन रहता है जिससे आपको किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
  • आपको पता है कि सबसे खास बात Phonepe से लोन लेने की यह है, कि अगर आप केवल 45 दिनों के लिए ही Phonepe के द्वारा लोन लेते हैं तो आपको Phonepe की तरफ से कोई भी ब्याज (Interest ) नहीं ली जाती है।

PhonePe App से Loan लेने के कुछ पात्रता मापदंड(

Eligibility Criteria)

फोन पर लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा जिससे आप फोन पर से आसानी से लोन प्राप्त कर सकें।

  • सबसे पहले तो अगर आप Phonepe से लोन लेना चाहते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर 70+ होना चाहिए और अगर  आपका Credit Score 700+ नहीं होता है तो आपको Phonepe से लोन लेने में अभी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
  • आपके पास एक Saving या करंट Bank का खाता होना चाहिए
  • आपकी उम्र भी 18 से ज्यादा होनी चाहिए
  • आप एक भारतीय नागरिक भी होने चाहिए
  • आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जो कि आधार कार्ड व बैंक से लिंक हुआ हो।
  • KYC के लिए PAN Card भी होना चाहिए।

Phonepe से Loan के लिए कैसे Apply करे।

Phonepe Loan के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से अप्लाई कर सकते हैं जिससे कि आपको किसी भी प्रकार से कोई फिजिकल शाखा में जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है और ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से Phonepe के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में लोन की धनराशि ले सकते हैं।

तो चलिये जानते हैं, Phonepe से Loan लेने के आसान स्टेप्स के बारे में।  

  • सबसे पहले तो आप अपने Android और IOS Phone में Phonepe की App को Playstore या फिर App Store को खोले और Phonepe Application को सर्च करे और Install कर ले।
  • Phonepe App को अपने Mobile Phone में install करने के बाद Phonepe App को अपने मोबाइल में खोलें इसके बाद आप अपने आधार कार्ड और बैंक में लिंक वाले नंबर से फोन पर ऐप में रजिस्टर करें।
  • अब आपको Play Store या फिर App Store पर जाकर FlipCart App को भी अपने फोन में Install करे।
  •  FlipCart App को Install करने के बाद अपने आधार और बैंक अकाउंट Linked Mobile Number से इसमें भी Register करें।
  • आपके सामने कुछ सामान्य से जानकारी दिखाई देंगे जैसे कि आपका नाम आप की Date of Birth बगैरा उन जानकारियों को भरें।
  • आपकी नॉर्मल जानकारी सफलतापूर्वक भर जाने पर आपकी केवाईसी पूरी हो जाएगी और जानकारी भरने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आप फिलिप कार्ड के द्वारा आपको कितना लोन अप्रूव हुआ है।

इसके बाद आपकी Loan की Application Review पर चले जाएगी।

इसके बाद जैसे ही आपकी KYC पूरी हो जाती है, और Loan की Application मंज़ूरी हो जाती है तो आपके Flipcart के Account में 1 हजार से लेकर 10,000 तक के बीच में कोई भी राशि जमा कर दिया जायेगी। और Flipcart के Account में जो राशि आपको दिखाई देगी उसे Flipkart Pay” Later के नाम से जानते हैं।

PhonePe Loan Kaise Milta Hai पर अंतिम जानकारी।

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि PhonePe के द्वारा हम किस तरीके से आसानी से Loan प्राप्त कर सकते हैं।  और सबसे अच्छी बात Phonepe से Loan लेने की यह है की Phonepe से Loan लेने के लिए हमें कही जाने की जरुरत नहीं हैं। जिसमे न ही Loan Apply करने के लिए ना लोन की धनराशि को प्राप्त करने के लिए। क्युकी आप ऑनलाइन के माध्यम से Loan के लिए Apply व प्राप्त कर सकते है। और साथ ही साथ हमने इस आर्टिकल में बताया की Phonepe से Loan लेने की क्या-क्या विशेषता है इस बारे में भी हम विस्तार से चर्चा की और PhonePe से लोन देने के कुछ Eligibility Criteria को भी हमें विस्तार से बताया।

इसी के साथ अगर आप PhonePe से भी loan लेते हैं तो पहले Loan के दस्तावेजों को अच्छी तरीके से पढ़कर ही लोन दें जिससे कि आपको लोन देने वाली Company के बारे में पूरी तरीके से जानकारी हो जाए और आप किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।

1 thought on “फोन पे से लोन कैसे ले?- PhonePe Loan Kaise Milta Hai 2022 – @0% Interest Rate: Apply Online”

Leave a Comment