RBI Registered Loan App List in Hindi 2022 – Fastloanfjmu

RBI Registered Loan App List in Hindi 2022:- भारत में आजकल Loan App से लोन लेने का चलन जोरों शोरों से बढ़ता रहा है। जिसके चलते बहुत सारी Loan App market में आती जा रही हैं, लेकिन यहाँ पर Loan App से Loan लेने में समस्या यह आ जाती है कि कैसे पता करें की  कौन सी Loan App सुरक्षित तोर पर Loan प्रदान करेगी है और कौन सी Loan App Fraud App है।  

तो दोस्तों कौन सी Loan App Genuine है और कौन सी Fraud Loan App है इसका पता आप आसानी से कर सकते हैं जैसे कि जब भी आप लोन एप से लोन ले तो यह पता कर लें कि वह App RBI Registered है या नहीं।  

तो इसी के चलते हमने यह Article आपके लिए बनाया है जिसके द्वारा आप RBI Registered Loan App List का पता कर सके की।  

तो अगर आप बर्तमान में या फिर भविष्य में कभी लोन ले तो आप हमारे इस आर्टिकल में बताई हुई लोन एप के द्वारा ही ले, जिससे कि आपके साथ किसी भी प्रकार की कोई Fraud ना हो। 

हमारे इस आर्टिकल को लिखने का एक दूसरा मकसद यह भी था कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो Loan App से Loan तो लेना चाहते हैं लेकिन वह संकोच में रहते हैं कि कौन सी है ऐसी Loan App है जो RBI के द्वारा Registered एकदम सुरक्षित App हैं। 

तो आज के इस Article के अंत तक आप आसानी से जान लेंगे कि भारत की RBI Approved Loan App कौन कौन सी हैं।  

India की RBI द्वारा Approved High Rating की loan Apps:

दोस्तों हम यहां पर आपको कुछ जानकारी देना चाहते हैं कि अगर कोई Loan App ऐसी है जो कि Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है और ना ही वह RBI के द्वारा Approved Loan App है, तो चाहे वह  Loan App कितने ही कम ब्याज और कितनी ही आसानी से आपको लोन दे रही हो आप उससे Loan लेने से बचना चाहिए।  

नीचे दी हुई लिस्ट में हमने RBI के द्वारा Approved कुछ High Rating वाली Loan App की सूची दी हुई है जिनकी Google Play Store पर Rating 4 या 4 से भी अधिक है। 

  • Easy Loan Instant Cash Loan
  • Kreditbee
  • CashPay Instant Personal Loan
  • Cashe
  • Myshubhlife
  • lendplus-digital Lending
  • Instant Fast Loan Online
  • TrueBalance-Personal Loan App
  • Faircent
  • MyMoney
  • Mr.Loan
  • LLFLLoans
  • Paysense
  • Money Tab
  • Nira
  • Money View
  • Mpocket
  • India Lends
  • Payme India
  • Dhani
  • Home Credit

तो इसी के साथ जब भी आप लोन एप से लोन ले तो यह भी चेक कर लें कि उस लोन एप की Google Play Store पर Rating 3 या 3 से कम न हो और लोन लेने से पहले Play Store पर मौजूद Loan App का Reviews भी को भी आप अच्छी तरीके से पढ़ लें और यह जांच पड़ताल कर लें कि उस App ने किसी भी व्यक्ति के साथ किसी तरीके का Fraud  तो नहीं किया है, जिससे आपको पता चल जाए कि यह वह Genuine है या नहीं।  

2022 में RBI Approved Loan App को कैसे Check करें?

2022 में मौजूद RBI Approved Loan App की जांच करने के लिए हमने आपको कुछ Steps नीचे दिए हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से खुद ही चेक कर सकते हैं कि जो भी ऐप ऐप आपने Select की है वह RBI से Registered Loan App है या नहीं, तो नीचे दिए गए Steps को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें।  

  • तो दोस्तों सबसे पहले आपको रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • आरबीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचकर होम पेज पर आपको NBFC Company वाली सूची दिखाई देगी उस पर क्लिक करे। 
  • Click करते ही आपको PDF या फिर Excel File के रूप में RBI Approves Loan App की लिस्ट आपके सामने दिखाई देगी।  
  • जिसमें से आप PDF या फिर Excel File को अपने मोबाइल में Open कर सकते है। तो अगर आप मोबाइल से RBI की Official Website को खोला है तो आप PDF File पर क्लिक करें ताकि PDF File आपके मोबाइल पर आसानी से खुल जाए।  और अगर आप लैपटॉप या फिर कंप्यूटर से RBI की वेबसाइट को खुला है तो आप PDF या फिर Excel File दोनों में से किसी को भी खोल सकते है।   

2022 में RBI Approved Loan App Check करने का दूसरा तरीका।  

तो कोई ऐप आरबीआई के द्वारा रजिस्टर्ड लोन है है या नहीं उसकी जांच आप हमारे इस दूसरे तरीके से भी कर सकते हैं तो

RBI के द्वारा Registered Loan App की जांच करने के लिए आप पहले उस App में देखे की उस Loan App की  सालाना ब्याज दर 36% या उससे अधिक है या नहीं। 

क्युकी अगर कोई ऐप साल के 36% या उससे अधिक का ब्याज दर लेती है तो आप समझ लीजिए कि वह RBI के द्वारा Approved Loan App नहीं हैं क्योंकि जो भी App RBI के द्वारा Approved Loan App होती है तो उस ऐप की ब्याज दर ज्यादा से ज्यादा 25% से ऊपर नहीं जाती है। 

App का Name RBI के द्वारा Approvedक्रेडिट लिमिट या लोन अमाउंट
Kreditbee2 Lakhs तक लोन
Kreditzy2 Lakhs तक लोन
Paysense5 Lakhs तक लोन
NAVI5 Lakhs तक लोन
Lazypay (Credit Line + Personal Loan)1 Lakhs तक लोन
Freopay (Credit Line)Rs. 10000
Stashfin – (Credit Line + Personal Loan)5 Lakhs तक लोन
Cashbean1 Lakhs तक लोन
MI Credit5 Lakhs से ऊपर
Dhani (Credit Line)5 Lakhs तक लोन
Avail FinanceRs. 50000 तक लोन
NIRA2 Lakhs तक लोन
BranchRs.50,000 तक लोन
Smartcoin2 Lakhs तक लोन
Rupeek App (Gold Loan)50 Lakhs तक लोन
Simple Pay Later (Credit Line)1 Lakhs तक लोन
Mobikwik (Credit Line + Consumer Loan)2 Lakhs तक लोन
Paytm Personal Loan2 Lakhs तक लोन
Krazybee (Consumer Loan)2 Lakhs तक लोन
Bharatpe (Business Loan)5 Lakhs तक लोन
Paytm Postpaid (Credit Line)1 Lakhs तक लोन
True Caller5 Lakhs तक लोन
Simply Cash2 Lakhs तक लोन
Slice (Credit Line)1 Lakhs तक लोन
True BalanceRs. 50,000 तक लोन
Zest Money (Consumer Loan)2 Lakhs से ऊपर
Amazon Pay LaterRs. 60,000 तक
Flipkart Pay LaterRs. 60,000 तक
Tata Capital10 Lakhs से ऊपर
Tata neu Credit card (Qik EMI Card)Rs.10000 से Rs.150000
Tata Neu App (Qik Personal Loan)Rs.10000 से Rs.10,00,000
Ola Money pay LaterRs.1500 से Rs.20000
Khatabook AppRs.50,000 से Rs.10,00,000
Jupiter credit limitUp to Rs.50,000
OneCard AppRs. 10000 से Rs150,000
Paisabazaar credit limitRs. 50,000 से Rs.10,00,000
imobile Pay Later , Rs. 20,000
SBI YONO APPRs. 1500 से Rs. 60000
IDFC Bank Pay laterRs. 1500 से Rs. 60000
Bajaj Finserv AppRs. 50,000 से Rs. 5,00,000
Rufilo Loan AppRs. 5000 से Rs. 25,000
IBL FINANCE AppRs. 5000 से Rs. 25,000
Early SalaryRs. 8,000 से Rs. 500,000
Money ViewRs.10,000 से Rs. 5,00,000
CASHeRs. 1,000 से Rs. 3,00,000
mPokketRs.500 से Rs. 30,000
Stashfin – Credit Line & LoanRs. 1,000 से Rs. 5,00,000
MoneyTapRs.1,000 से Rs. 60,000
FairMoney Loan App2 Lakhs तक लोन
KreditOneRs.5000 से Rs. 25,000
FlexSalary Instant Loan AppRs.5000 से Rs.25,000
DigiMoneyRs. 5000 से Rs. 25,000
IndialendsRs. 5,00,000
Mystro Loans & Neo Banking appRs. 50,000
Kissht: Instant Line of CreditRs. 10,000 से Rs. 1,00,000

RBI Approved Loan App से Loan लेने के लिए कुछ Eligibility

RBI Approved Loan App से लोन लेने के लिए सबसे हमने कुछ पात्रता मापदंड दिए है उनको ध्यान से फॉलो करें। 

  • सबसे पहले आपकी उम्र 21 से 55 साल के बीच में होनी चाहिए
  •  आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • आपके पास आय का कोई निरंतर सोर्स होना चाहिए।  
  • आपका सिबिल स्कोर 600 या उससे अधिक होना चाहिए। 
  • आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमें इंटरनेट बैंकिंग चालू होनी चाहिए। 
  • मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए

Note: साथी ही जिस Loan App से आप लोन ले रहे हैं वह आपके शहर में लोन दे रही है या नहीं इसकी जानकारी भी प्राप्त कर लें। 

RBI Registered Loan App से Loan लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज।  

  • Valid Government ID Proof जैसे की PAN Card
  • Address Proof के लिए Aadhar Card, Voter ID
  • Loan App के द्वारा ली गयी Photo 
  • कुछ Cases में बैंक का स्टेटमेंट भी लगता है। 

RBI Registered Loan App List पर अंतिम शब्द 

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने विस्तार से जाना के भारत में कौन सी ऐसी RBI Registered Loan App है (RBI Registered Loan App List in Hindi 2022) जिनके द्वारा हम आसानी से लोन ले सकते हैं। 

इसी के साथ हमने RBI के द्वारा Registered Loan App से लोन लेने के लिए कुछ पात्रता मापदंड भी बताए और साथ ही लोन के लिए लगने वाले कुछ जरूरी दस्तावेजों जैसे की Aadhar Card, Pan Card के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। 

तो हमारे इस आर्टिकल को फॉलो करके आप आसानी से यह जान सकते हैं कि कौन सी है App RBI के द्वारा रजिस्टर्ड लोन है और आप केवल उन्हीं RBI Registered Loan App से लोन के लिए आवेदन करें ताकि आपको किसी भी तरीके की कोई समस्या या परेशानी का सामना ना करना पड़े।  

अंत में अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट के द्वारा बता सकते हैं, जिससे हम आपके समस्या का समाधान जल्द से जल्द प्रदान कर सकें।  

Leave a Comment