Top 5 RBI Registered Loan Apps List:- हर इंसान के जीवन में एक ऐसा समय जरूर आता है जब उसे पैसों की तुरंत जरूरत आ पड़ती है और उस समय उसके पास अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए पैसों का कोई साधन दिखाई नहीं दे रहा होता है। ऐसी परिस्तिथियों में इंसान दोस्त यार व परिजन से अपने पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए पैसा मांगता है लेकिन ज्यादातर मौकों पर उसे दोस्त यार व परिजनों किसी से भी पैसों की मदद नहीं मिल पा रही होती है।
तो इसी समस्या की वजह से भारत में Loan Apps का चलन जोरों शोरों से बढ़ते जा रहा है और भारत में लोगों की इसी समस्या को देखते हुए कुछ Fraud Loan App भी Market में आती जा रही हैं। और ऐसे में यह पहचानना सबसे बड़ा Challenge बन गया है, की कौनसी App सुरक्षित है व हमें कम Interest Rate पर Loan प्रदान कर देगी।
तो इसी समस्या के समाधान के लिए हमने यह आर्टिकल लिखा है जिसमे हम आपको Top 5 RBI Registered Loan Apps List के बारे में जानकारी देंगे जिनसे कि आप आसानी से अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए लोन ले सकेंगे और यह App Playstore पर उपलब्ध RBI Approved App है।
तो चलिए जानते हैं Top 5 RBI Registered Loan Apps List के बारे में।
Top 5 RBI Registered Loan Apps List
आपके पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए हमने नीचे Top 5 RBI Registered Loan Apps List के बारे में विस्तार से चर्चा की है।
Money View Loan App
Money View Loan App भारत की एक ऐसी प्रसिद्ध Loan App हैं जोकि RBI के लोन App के सभी A to Z Guidelines पर पूरी तरीके से खरी उतरती है।
Money View Loan App अपने ग्राहकों को लोन के अलावा कई अनेक प्रकार की सेवाएं भी प्रदान करती हैं जैसे कि आप अपने खर्चे व बजट को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं व Suitable EMI विकल्प आदि Money View Loan App के द्वारा प्रदान किए गए जाते है।
Money View Loan App के द्वारा आप Minimum 10,000 रूपये का Loan Amount व Maximum 5,00,000 रूपये का Loan Amount ले सकते है।
2. Home Credit Loan App
Home Credit Loan App एक Rasian कंपनी द्वारा बनाई गई भारत में एक प्रसिद्ध Loan App है।
Home Credit Loan App की एक खास बात यह है की इस Loan App से आप Online व Offline दोनों तरीके से लोन प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही Home Credit Loan App से लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 45 वर्ष होनी चाहिए तथा आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
इस Personal Loan App से Loan लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 600 या इससे अधिक होना चाहिए व आपके पास आधार, पैन कार्ड व निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
इन सभी दस्तावेजों के होने के साथ आप 2 लाख तक का लोन Home Credit Loan App से प्राप्त कर सकते हैं और ली गई लोन राशि को आपको ज्यादा से ज्यादा 2 साल और कम से कम 2 महीने में पूरा चुकाना होगा और आपका Loan Approve होने पर आपके द्वारा ली गई लोन की धनराशि को आपके Bank में जमा कर दी जाएगी।
- Maximum Loan Amount: रुपया 10,000/-
- Minimum Loan Amount: रुपया 2,00,000/-
- Interest Rate: 16% से 38% प्रति वर्ष
Kreditbee Loan App
KreditBee को Banguluru के Startup Finnovation Tech solution Pvt. LTD के द्वारा 2018 में Madhusudan Ekambaram, Karthikeyan Krishnaswamy और Vivek Veda के द्वारा शुरू किया गया था।
KreditBee Quick Personal Loan भारत की 5 सबसे जबरजस्त Loan App की List में Affordable Interest Rate व बेहतरीन सेवा की वजह से शामिल हो गई है। साथ ही KreditBee Quick Personal Loan सबसे कम डॉक्यूमेंट में अपने ग्राहकों को लोन देने के लिए भी जानी जाती है।
KreditBee की सहायता से आप तीन प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते हैं जैसे की Salary Loan, Personal Loan, Online Shopping Loan.
4. CASHe Personal Loan App
अब चौथे नंबर पर हमने CASHe Personal Loan App को अपनी लिस्ट में रखा हैं जो कि Playstore पर मौजूद Reserve Bank of India से Approved Loan App है CASHe Personal Loan App को Playstore से इसके Customers ने 50 लाख से ज्यादा बार install किया है। साथ ही इसकी रेटिंग भी 4.4 है।
CASHe Personal Loan App के द्वारा आप आसानी से ₹1000 से लेके ₹3000 के बीच में लोन प्राप्त कर सकते हैं।
जिसमें आपको ज्यादा से ज्यादा 30% तक का ब्याज देना हो सकता है हालांकि आपको कितने ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जायेगा यह आपकी क्रेडिट स्कोर या फिर आपकी प्रोफाइल के अनुसार ही तय होगा।
इस CASHe Personal Loan App के द्वारा आप केवल 3 महीने के लिए ही लोन प्राप्त कर सकते हैं जिससे यदि आपको लोन की जरूरत बहुत कम समय के लिए है तो यह Personal Loan App आपके लिए रामबाण साबित हो सकती है।
5. Cashbean personal loan
अब हम अपने Top 5 RBI Registered Loan Apps List में आखिर मैं जिस App के बारे में बात करने वाले है वो है Cashbean personal loan App जिसे Google Play Store पर एक करोड़ लोगों द्वारा Install किया गया है और साथ साथ ही लोगों द्वारा 4 की Rating भी इस Cashbean Loan App को दी गई है।
Cashbean Personal Loan App के मदद से आप ₹15000 से लेकर ₹7000 तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और लोन की धनराशि को आप 3 महीने से लेकर 6 की अवधि में चूका सकते है।
Cashbean personal loan App से लोन लेने के लिए आपको Processing Fees के तौर पर कम से कम ₹90 और ज्यादा से ज्यादा ₹2000 तक देने पड़ सकते हैं जो कि आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगा
और इसी के साथ आपको कितना ज्यादा से ज्यादा Processing Fees Cashbean से लोन लेने के लिए लिया जाएगा यह आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार तय किया जाएगा।
Top 5 RBI Registered Loan Apps List पर अंतिम शब्द
तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Playstore पर मौजूद Top 5 RBI Registered Loan Apps List के बारे में Detailed में अवगत कराया जिससे कि आप जान सके कि भारत की कौनसी Top Loan App है जो कि सुरक्षित तौर पर लोन प्रदान कर सकें।
इसी के साथ यदि आपको किसी प्रकार का कोई सवाल है हमारे इस आर्टिकल से संबंधित किसी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स के जरिए पूछ सकते हैं।
आपका दिन मंगलमय हो