Shriram Car Finance Loan: – अगर आप अपना खुद का वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं जोकि Loan के आधार पर है तो Shriram Car Finance Loan Company आपके लिए एक बेहतर Option हो सकता है।
अगर आप दक्षिण भारत में रहते हो तो आपको यह पता ही होगा कि Shriram Car Finance Loan Company एक जाना माना NBFC (Non Banking Finance) Corporation है जो कि बहुत ही आसान किस्तों पर लोन मुहैया कराता है।
वैसे तो Shriram Car Finance Company का Headquarter चेन्नई में उपस्थित है लेकिन इसके संपूर्ण दक्षिण भारत में काफी सरे Branches भी मौजूद है।
Shriram Car Finance Loan Company जो ना सिर्फ वाहनों को loan Provide करता है बल्कि यह उपभोक्ता के लिए स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, और तो और इसके द्वारा आप बिजनेस लोन भी पा सकते हो।
वैसे तो Shriram Car Finance loan Company के पास काफी Customers है लेकिन उनमें से अत्याधिक ग्राहक Villages से Belong करते हैं। यही वजह है कि Shriram Car Finance ट्रैक्टर व परिवहन वाहनों के लिए भी Loan मुहैया कराते हैं।
Table of Contents
Shriram Car Finance Loan Company All Details
Why should we receive Loan from Shriram Car Finance Loan Company?
वैसे तो आप किसी भी कार लोन कंपनी से लोन ले सकते हो, और एक बेहतरीन EMI बनवा सकते हैं। लेकिन चलिए समझते हैं क्यों हमें Shriram Car Finance से लोन लेना चाहिए।
जैसा की आपको हम ऊपर बता चुके है की Shriram Car Finance Loan Company दक्षिण भारत की जानी-मानी कंपनियों में से एक के साथ-साथ बहुत ही कम दर पर वाहन Loan पर मुहैया कराती है। फिर भी हम कुछ और बिन्दुओ के आधार पर समझते है।
इसे भी पढ़े: – Bharatpe Personal Loan Apply कैसे करे
Loan Duration
हो सकता है आपने इससे पहले भी अपना कोई वाहन लोन पर लिया हो लेकिन आपको बता दें कि Shriram Car Finance Loan Company अपने किसी भी ग्राहकों को आसान किस्तों की EMI के साथ साथ 1 से 3 साल तक का समय भी देता है।
Your Civil Rate
वैसे देखा जाए तो सभी कंपनियां उपभोक्ता का Civil Record चेक करती है और ज्यादातर कंपनियों की Credit Score की Requirement कम से कम 600 की होती है। लेकिन Shriram Car Finance से आप 600 से भी कम की credit score पर कार या अन्य कोई और बाहर आसान किस्तों पर उठा सकते हो।
Your Recent Loans
अगर आपके पास अपना कोई पुराना लोन चल रहा है या किसी वाहन पर और बिजनेस के लिए आपने लोन लिया है तो आपको श्रीराम कार फाइनेंस को बताना होगा उस लोन के बारे में जिसके आधार पर ही Shriram Car Finance आपको Loan दे सकेगी।
Overall Loan Amount
अगर आप अपने किसी बहन पर लोन लेते हैं तो इस समय बाहर की जो कीमत है उसका 70% तक आपको लोन की धनराशि प्राप्त हो सकती है लेकिन ज्यादातर Cases में यह है 70% से 85% के बीच में रहती है।
What is the Eligibility to Recieve Shriram Car Finance loan
Loan Receiver’s Age
अगर आप किसी भी कंपनी से लोन लेते हैं तो सरकार द्वारा मानय जो आयु तय की गई है वह 21 से लेकर 60 के बीच की है लेकिन श्रीराम कार फाइनेंस लोन कंपनी से आपको 21 से 55 के बीच की आयु काफी होगी।
Occupation
हर Company की तरह Shriram Car Finance Loan Company भी रोजगार का Stable Source के बारे में आप से जानकारी प्राप्त करती है। क्योंकि आपके रोजगार के आधार पर Shriram Car Finance Decide करती है कि आपको कितना लोन देना चाहिए।
Overall Duration
वैसे तो Shriram Car Finance Loan Company यह सवाल उन लोगों से पूछती है जो Salary Based काम करते हैं। यदि आप 12 महीने से किसी कंपनी में salary के आधार पर काम कर रहे हो तो Shriram Car Finance आपसे बीते 4 से 6 महीने का सैलरी स्लिप की demand कर सकती है। इससे Shriram Car Finance को यह सुनिश्चित हो जाता है कि आपको लोन देना चाहिए या नहीं।
Address Proof and Domicile
मूल निवास प्रमाण पत्र के आधार पर Shriram Car Finance यह सुनिश्चित करता है कि आप अपने मकान के स्वत ही मालिक हो या नहीं। अगर आप 1 साल से ज्यादा का समय अपने मकान में बिता चुके हो तो बहुत आसानी से श्रीराम कार फाइनेंस कंपनी है आपको लोन मुहैया करा देती है।
Required Documents
Address and Identity Proof
ID के साथ साथ आपके पास Aadhar Card, Passport, driving license, PAN Card, इत्यादि होने चाहिए। Address Proof के आधार पर देखा जाए तो आपके पास Driving License, domicile, Passport आपके बिजली का बिल और Aadhar Card इत्यादि में से कोई भी एक काफी होगा।
Business or Self-Employee
आपका खुद का Business है या आप एक Self-Employee है, तो आपको 2 साल का Income Tax Reture की Balance Sheet जिसमें Profit और loss proper तरीके से हो की आवश्यकता पड़ सकती है। इसी के साथ Shriram Car Finance Loan Company आपसे बीते 6 महीनों का बैंक का ब्यौरा भी मांग सकती है।
Employee
अगर आप किसी कंपनी में वेतन भोगी के रूप में कार्यरत है Shriram Car Finance Loan Company आपसे आपके 6 महीने का सैलरी स्लिप लेता है।
Shriram Car Finance से लोन लेने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको जो ऊपर दस्तावेज बताए गए हैं उन सभी को जमा करा दें और साथ ही कुछ Passport size photo, Bio metric thumb impression और एक check भी अदा करना होगा जिस पर एक निश्चित राशि लिखी होगी।
हो सकता है कुछ और कानूनी दस्तावेज की demand Shriram car finance company की ओर से की जा सकती है।
ये सरे दस्तावेज काफी होंगे आपको एक सफलतापूर्वक लोन दिलाने के लिए।
Conclusion
इस पूरे Article में हमने अपनी ओर से आपको बताने का प्रयास किया है की Shriram Car Finance Loan Company क्या है, इससे लोन कैसे प्राप्त करे। कौन कौन से documents की आवश्यकता होगी।
अगर आप इस पूरी Post में दिए हुए Instructions को Proper तारीखे से follow करते हो और जो भी require documents को अच्छे से तैयार करके और फिर अप्लाई कर देते हो।
फिर Shriram Car Finance Loan Company की ओर से आपका लोन बहुत जल्दी Approved हो जाएगा। इसके बाद भी अगर आपको लोन से Related किसी भी समस्या के समाधान की आवश्यकता हो तो आप नीचे दिए गए Comment Section में जाकर Comment करके बता सकते हैं।
Fastloanfjmu की टीम आपको जल्दी संपर्क करेगी और आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
धन्यवाद