Types of Axis Bank Saving Account in Hindi 2022:- हाल ही में Axis Bank भारत की तीसरी सबसे बड़ी बैंकों में से एक बैंक बन चुकी है। अगर आप विचार कर रहे हैं नया खाता खोलने का तो Axis Bank आपके लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगी क्योंकि यह सबसे बेहतरीन सर्विस प्रोवाइड करती है।
और अगर बात करें इसके ATM Service की यह बैंक की काफी किफायती सेवाओं में से एक है।
साथ ही बात करें इसकी नेटवर्क की तो आप देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसकी कई शाखाओं को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं और अपने अकाउंट का पैसा किसी भी देश में आसानी से निकाल सकते हैं।
Axis Bank भारत का एक ऐसा बैंक है जिसमें की कई प्रकार के अकाउंट खोलने की सुभिधा ग्राहकों को प्रदान की जाती है।
और हर प्रकार के अकाउंट में ग्राहकों को अलग-अलग तरीके की सेवाएं Axis Bank द्वारा प्रदान की जाती है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक Axis Bank का अकाउंट खुलवाने के लिए उत्सुक हो ।
Also Read – ICICI Mine Savings Account को 5 मिनट में Online खोलें।
लेकिन यहां पर ग्राहकों के लिए समस्या यह आ जाती है कि इतने सारे अकाउंट खुलवाने के विकल्प के चलते कैसे तय करें कि Axis Bank में कौन सा अकाउंट खोलना सही करेगा।
तो आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि AXIS Bank Saving Account कौन कौन से है। व प्रत्येक account में आपको मिलने वाले उपहार जिससे की आपको आसानी से पता चल सके की आपको AXIS Bank Saving Account का कौन सा Account खुलवाना चाहिए।
तो चलिए जानते हैं की Types of Axis Bank Saving Account
Table of Contents
Axis Bank में कितने प्रकार के खाते खोले जा सकते हैं।( Types of Axis Bank Saving Account)
वैसे तो हर बैंक में उपभोक्ता की सुविधा के मुताबिक अकाउंट खोले जाते हैं उसी तरीके से Axis Bank में भी आप की उपयोगिता के आधार पर आपको खाता खोला जाएगा।
Saving Account
बात करें अगर Axis Bank के Savings Account की तो यह कई सुविधाओं के साथ खोला जाता है। जैसे कि Opening Deposits, XCDG Records और तो और Accidental Insurance Cover के साथ यह खाता खोला जाता है।
इसी के साथ साथ जब आपको Debit Card प्रधान होता है तो वह रिकॉर्ड प्लस डेबिट कार्ड के नाम से जाने जाते हैं।
जिसके आधार पर आप अपने दोस्त को कभी भी कहीं भी आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं और एक्सेस भी कर सकते हैं।
Facility
- भारतीय नागरिक के लिए आसानी से खाता खुल जाएगा
- ATM से ₹40000 तक रोज निकाल सकते हो।
- ₹100000 तक की ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो।
- Rupaye platinum debit card जिसका वार्षिक शुल्क ₹200।
- वार्षिक ब्याज दर 3% की रहेगी।
- खाते में न्यूनतम धनराशि ₹10000 होगी।
(Govenment Student Saving Account) सरकारी छात्रवृत्ति बचत खाता
Axis Bank में छात्रों की सुविधा के लिए सरकारी छात्रवृत्ति बचत खाते की सुविधा शुरू की गई थी। यह खाता सिर्फ और सिर्फ छात्रों को उनकी सरकारी छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान करने के लिए खोला जाता है।
इस खाते में छात्रों को उनकी और भी सुविधा प्रदान की जाती है जैसे इंटरनेट, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम कार्ड, SMS Alert, E Statement तथा पासबुक भी प्रदान किया जाता है।
Facility
- सभी भारतीय निवासियों के लिए है।
- Rupay Debit Card उपलब्ध होगा
- जीरो बैलेंस पर अकाउंट ओपन होगा जो कि न्यूनतम बैलेंस है
- अन्य लाभ ऊपर बताई जा चुके हैं।
Prestige Saving Account
यह Saving Account आपको Cashback की सुविधा उपलब्ध कराएगा जैसे कि Debit Card से पेट्रोल के लिए पैसे चुकाना, खरीदारी या यात्रा की टिकट खरीदन आदि पर आपको कैशबैक की सुविधा मिलेगी।
एक अनुमान के मुताबिक इस खाते से आप प्रतिवर्ष ₹25000 तक का लाभ उठा सकते हैं।
Facilities
- वह भारतीय निवासी होना चाहिए
- प्रति दिन एटीएम से ₹50000 तक निकाल सकते हो।
- खरीदारी की सीमा ₹100000 तक की है प्रतिदिन।
- आपको टाइटेनियम प्लस डेबिट कार्ड प्राप्त होगा
- आपको अपनी जमा राशि पर 3% की ब्याज दर प्राप्त होगी।
- अकाउंट ओपन कराने के लिए आपको कम से कम ₹10000 खाते में रखने होंगे यही न्यूनतम राशि है।
Senior Privilege Saving Account
यह खाता ठीक बल वरिष्ठ नागरिकों जिनकी उम्र 57 वर्ष से अधिक है उनके लिए हैं। Axis Bank Senior Privilege Saving Account में वरिष्ठ नागरिकों को कई प्रकार की सुविधाएं भी प्राप्त होती है जैसे उच्चतर की FD दबाव पर 15 प्रतिशत की छूट, तथा अपोलो फार्मेसी में ₹3000 तक के अन्य दवाइयों की खरीदारी भी शामिल है।
चलिए फिर अब बात कर लेते कुछ इसकी सुविधा होगी यह क्या-क्या सुविधाएं प्राप्त हो रही है।
Facilities
- सर्वप्रथम वरिष्ठ नागरिक के साथ-साथ 57 वर्ष से अधिक की उम्र हो।
- खाता धारक ATM मशीन से ₹40000 तक प्रतिदिन निकाल सकता है।
- ₹100000 तक की खरीदी की जा सकती है।
- अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम दे राशि ₹10000 ₹5000 2500 रुपया तय की गई है।
- आपके खाते में जितनी भी जमा राशि है उस पर 3% तक ब्याज दर प्राप्त होगी तथा आपको वीजा क्लोजिंग डेबिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कर दी जाएगी।
Pension Saving Account
जैसा की नाम से ही आपको पता चल रहा होगा कि Pension Saving Account क्या है पर फिर भी हम इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। Axis Bank की ओर से यह खाता पेंशन भोगियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
इसके आधार पर पेंशन भोगी अपनी पेंशन को इस अकाउंट में बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकता है साथ ही साथ बाकी सुविधाओं को भी उपयोग कर सकता है।
Facilities
- केंद्र सरकार, राज्य सरकार या डिफेंस कर्मचारी हो
- वीजा क्लोजिंग टेबलेट कार्ड प्राप्त होगा।
- ब्याज दर 3% तक की होगी।
- ₹40,000 प्रतिदिन ATM से निकाले जा सकते हैं।
- जीरो बैलेंस पर आपका खाता ओपन हो जाएगा जोकि Minimum धनराशि है।
Future Star Saving Account
Future Star Saving Account जो कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए मौजूद है। अगर आपका बच्चा 18 वर्ष से कम उम्र का है और आप चाहते हैं कि वह अभी से पैसों का लेनदेन कर सके तो यह अकाउंट बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकता है।
अगर आप यह खाता खुल बातें हैं तो आपको एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी मिलता है।
Facilities
- सर्वप्रथम यह 18 वर्ष से कम की उम्र के बच्चों के लिए है।
- अकाउंट ओपन होते ही आपको ₹2 लाख का Accidental Insurance मिलेगा
- इस अकाउंट में आपको 3.00% प्रति वर्ष इंटरेस्ट रेट दिया जायेगा।
अंतिम शब्द Types of AXIS Bank Saving Account पर
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि एक्सिस बैंक कितने प्रकार के Saving Account खोले जाते है।(Types of AXIS Bank Saving Account) जिसमें हमने प्रत्येक Account के बारे में विस्तृत से चर्चा करने के साथ-साथ उस Account में प्रदान की जाने वाली कुछ सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की।
और अंत में अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद।