Union Bank Zero Balance Account Opening process:- Union Bank of India अपने ग्राहकों को जीरो बैलेंस का अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करती है जिसकी मदद से आप बिना किसी शुल्क के जीरो बैलेंस का खाता आसानी से खोल सकते हैं और जिससे आपको अपने खाते में एक भी रुपए रखने की कोई जरूरत नहीं है,
Union Bank के जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की सुविधा के कारण ज्यादा से ज्यादा लोग यूनियन बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं लेकिन यहां पर समस्या यह आ जाती है कि उन लोगो को Step by Step Process नहीं पता होता है। जिससे कि वह यूनियन बैंक में अपने जीरो बैलेंस का अकाउंट खुलवा सके तो इसी समस्या का समाधान हमने अपनी विस्तृत आर्टिकल में दिया है जिसके मदद से आप यूनियन बैंक में अपना खाता आसानी से खुलवा सकते हैं।
क्युकी इस Article में हमने यूनियन बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कितने तरह के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी और साथ ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट खुलवाने के लिए कुछ जरूरी पात्रता को भी हमने यहां पर चर्चित किया है।
तो चलिए जानते हैं Union Bank of India कैसे खोलें (Union Bank Zero Balance Account Opening Online Process)
Table of Contents
Union Bank of India में Account खुलवाने के कुछ जरुरी Documents
- अगर आप यूनियन बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दिए गए यह जरूरी दस्तावेज होने ही चाहिए।
- आपके पास एक Passport Size फोटो होना चाहिए।
- Aadhar Card व PAN Card की जरूरत Identity और Address Proof के लिए होगी जोकि।
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
- साथ ही आपके पास एक चालू Email ID व Home Address भी देना होगा।
Union Bank of India Account Open के लिए कुछ जरुरी पात्रता।
Union Bank of India में वही इंसान अपना अकाउंट खुलवा सकता है जो नीचे दिए गए कुछ Eligibility Criteria को पूरा कर रहा है।
- सबसे पहले तो आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपके पास KYC के लिए जरूरी Documents जैसे कि Aadhar व PAN Card होना चाहिए।
Union Bank में Account Maintenance
जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुकी है कि यूनियन बैंक में अकाउंट खोलने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई Minimum Amount Account में रखने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप यूनियन बैंक में अकाउंट खुलवा कर अपना डेबिट कार्ड को भी लेते हैं तो आपके यूनियन बैंक के सेविंग अकाउंट से Monthly Maintenance के लिए 100 से 250 के बीच में रूपए काट दिए जाएंगे।
Union Bank में Zero Balance Account खुलवाने के फायदे।
अगर आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपना काम करवाते हैं तो आपको नीचे दिए गए कुछ चीजों का फायदा मिलेगा
- सबसे पहला फायदा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट खुलवाने का यह है कि इसमें आपको अकाउंट खुलवाने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई Hidden Charge नहीं देना होता है।
- और दूसरे फायदे की बात करें तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आपको अकाउंट खोलने के बाद कोई Minimum Balance रोकने की कोई जरुरत नहीं है।
- तीसरे फायदे की बात करें तो यदि आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ATM में किसी अन्य बैंक का ATM Card इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी भी तरह का कोई अन्य Cost नहीं देना पड़ता है।
- और चौथे फायदे की बात करें तो अगर आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट खुलवाते हैं तो आपके लेंन देंन पर सर्विस चार्ज भी नहीं लगेगा जिसमें यदि आप ₹1 लाख से कम का लेनदेन करते हैं तो आपको एक भी रुपए का सर्विस टैक्स नहीं देना होता है।
Union Bank Zero Balance Account Opening Online Steps:
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट खोलने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ आसान Steps को Follow करना होगा जिससे आप Union Bank Zero Balance Account Opening का Process Online कर सके।
Step1 – सबसे पहले Step में आपको Union Bank of India में Zero Balance Account खोलने के लिए Union Bank of India के Official Website के Account Opening page पर जाना होगा। (जिस पेज को आप हमारे इस Account Opening page Link के द्वारा भी पहुंच सकते हैं।
Step2 – अब जैसे ही आप हमारे दिए हुए लिंक के द्वारा Account Opening page पर पहुंच जाएंगे तो Account Opening page पर आपको Applicant के नीचे Scheme Type में Saving Account को चुनना होगा।
Step3 – अब आपको कुछ सामान्य जानकारी दिखाई देंगे उन जानकारियों को एक-एक करके भरना होगा जैसे कि आपका नाम, आपकी जन्म तिथि वगैरा-वगैरा।
Step4 – सभी जानकारियों को सफलतापूर्वक भर देने पर आपको नीचे Continue Button दिखाई देगा उस पर Click करना होगा।
Step5 – ऊपर दी गई कुछ सामान्य जानकारी में आपने अपना मोबाइल नंबर दर्ज किया होगा तो उस मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आएगा उसे फौरन दर्ज करें।
Step6 – OTP दर्ज करने के बाद आपको अपना Address व कुछ अन्य जानकारी भी भरनी होंगी फिर दोबारा से Continue Button पर क्लिक करना होगा .
Step7 – अब जैसे ही आप सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर देंगे तो आपके सामने एक Popup Window दिखाई देगा। तो Popup Window में OK बटन Click करे।
Step8 – अब OK बटन पर क्लिक करते ही आप एक Thankyou Page पर पहुंच जाएंगे जिस पर आपकी Tracking ID दिखाई देगी।
ध्यान दें की आपको जो Tracking ID दिखाई दे रही है उसके साथ आपको 30 दिन के भीतर उस Tracking ID और कुछ Documents के साथ अपनी Union Bank of India की Branch में जाकर जमा करना होगा और बैंक ब्रांच में Union Bank of India के कर्मचारी Union Bank of India का अकाउंट खोलने में आपकी मदद करेंगे।
तो इस प्रकार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपना अकाउंट खोलवा सकते हैं।
Union Bank Zero Balance Account Opening Process में अंतिम शब्द
तो आज के Detailed Article में हमें जाना कि हम किस तरीके से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं (Union Bank Zero Balance Account Opening Process) और साथ ही हमने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट खुलवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज व पात्रता मापदंड को भी इस आर्टिकल के सहायता से जाना और ही अगर आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट खुलवाते है तो आपको मिलने वाले फायदों के बारे में भी हमने विस्तार से जाना।
अंत में अगर आपको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट खुलवाने में कोई किसी तरीके की कोई दिक्कत आ रही है या आपको हमारी इस Article में दी गयी जानकारी के बारे में कोई सवाल या कोई कोई दिक्क्त है तो हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, आपकी किसी भी समस्या का समाधान हम जल्द से जल्द कर रही है कोशिश करेंगे