ZestMoney से पर्सनल लोन कैसे ले। ZestMoney Personal Loan Step by Step Process in Hindi

ZestMoney Personal Loan: दोस्तों पैसा एक ऐसी चीज है जिसकी जरूरत हर किसी को पढ़ती रहती है और ऐसे में यदि आपके पास बहुत जरूरत के समय में पैसा ना हो तो आपके सामने आफत खड़ी हो जाती है ऐसे में व्यक्ति अपने करीबी दोस्तों, रिश्तेदारों इत्यादि से पैसे मांगने की कोशिश करता है।

लेकिन वह लोग भी कभी-कभी पैसा देने से कतरा जाते हैं तो इस मुश्किल घड़ी में ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो की जरूरत के समय में लोगों को पैसा देने का काम करती हैं तो ऐसी ही एक Company ZestMoney, जिसके बारे में हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं। जिसकी सहायता से आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

ZestMoney Personal Loan

और बहुत ही किफायती EMI के विकल्पों के द्वारा आप उनको चुका सकते हैं तो चलिए जानते  हैं ZestMoney Company के बारे में जो बहुत ही कम इंटरेस्ट पर आपको पर्सनल लोन प्रदान करेगी। 

ZestMoney की शुरुआत 2015 में लोगों को Personal Loan देने के उद्देश्य से की गई थी। अगर हम ZestMoney की बात करें तो ZestMoney को Specially उन जैसे लोगों की मदद के लिए बनाया गया था जिन लोगों के पास Credit Card या फिर किसी भी तरीके के पुराने चले आ रहे तरीको से आर्थिक मदद की कोई विकल्प नहीं होता है।

और खास बात ZestMoney की यह है कि ये जरूरतमंद लोगों को Credit सेवा देने के लिए Artificial Intelligence जैसे मोबाइल तकनीक और डिजिटल बैंकिंग की सुविधा अपने Customers को प्रदान करता है।

PhonePe Loan Kaise Milta Hai – Phonepe Se Loan Kaise Lete Hain 2022 Complete Info

अगर आप ZestMoney से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके द्वारा आप अच्छे ब्याज दर पर और एकदम अच्छे EMI Options से Repayment करके ZestMoney से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

ZestMoney Personal Loan लेने की विशेषताएं

  • ZestMoney की पहली विशेषता यह है कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम भी है या फिर ऐसे भी कह सकते हैं कि बिल्कुल ही नहीं है फिर भी आप ZestMoney के द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • ZestMoney के द्वारा आप अपने Loan के Process को Without Paper work के पूरा कर सकते हैं।
  • ZestMoney से लोन के लिए Apply करने के कुछ समय बाद ही आपके बैंक अकाउंट में लोन का पैसा भेज दिया जाता है।
  • अगर आप ZestMoney से लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको किसी तरीके की कोई Hidden Fees या फिर  Application Fees नहीं देनी होती है।
  • साथ ही ZestMoney से लिए गए लोन को आप 9 से 24 महीने के बीच में वाजिब EMI Options के द्वारा चुका सकते हैं।

ZestMoney पर Signup कैसे करें?

ZestMoney से Loan लेने के कुछ Steps हमने नीचे दिए हैं जिसकी सहायता से अगर आप का क्रेडिट स्कोर कम है फिर भी आप आसानी से ZestMoney के द्वारा लोन ले सकते हैं तो चलिए जानते हैं ZestMoney से लोन के लिए किस तरीके से Signup करें।

  • ZestMoney से लोन के लिए Signup करने के लिए आपको zestmoney.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट Create करना होगा।
  • इसके बाद आप अपने प्रोफाइल को पूरा करें।
  • इसके बाद अपने कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि को Identity Verification के लिए अपलोड करें।
  • इसके बाद ZestMoney अकाउंट को आपको एक्टिव करना होगा।
  • इसके बाद आप अपने अनुसार सिलेक्ट लोन को चुकाने की अबधि को Select करें। और बस आपके द्वारा चुना गया loan amount आपको आपके बैंक में मिल जाएगा।

ZestMoney का उपयोग कहाँ पर किया जा सकता है।

ZestMoney ने 1000+ Ecommerce Companies के साथ अपनी partnership की है तो इसके चलते आप ZestMoney से जो भी लोन की धनराशि लेंगे उन्हें नीचे दी गई कुछ Ecommerce Platform पर खरीदी करने के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Amazon
  • Flipkart
  • Myntra
  • MakeMyTrip
  • Mi.com
  • Mi Homes
  • Oyo
  • Pepperfry
  • Sangeetha Mobiles
  • Urban Ladder
  • Paytm
  • Credit
  • Fossil
  • Jabong
  • BookMyShow
  • Uber

ZestMoney Personal Loan लेने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज।

अगर आप ZestMoney के द्वारा लोन लेना चाहते हैं तो किसके लिए आप नीचे दिए गए कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना आपके पास जरूरी है जिससे कि आप ZestMoney के द्वारा आसानी से लोन की धनराशि ले सके।

तो चलिए जानते हैं ZestMoney से लोन के लिए Apply करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है।  

  • Identity Verification और Address Verification के लिए आपके पास Aadhar Card और PAN Card का होना जरूरी है।  
  • आपके पास एक Bank Account का होना आवश्यक है
  • आपको अपने Bank Account का पिछले 6 महीने का Bank Statement भी देना होगा।  

बस इन्ही Documents की सहायता से आप ZestMoney के द्वारा आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।  

ZestMoney Personal Loan लिए के लिए कुछ पात्रता

ZestMoney से लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी पात्रताओ को Follow करना होगा ताकि आप ZestMoney से आसानी से लोन ले सके।  

  • आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए। 
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच में वही चाहिए। 
  • और अंत में आपके पास पहले से ही किसी भी कंपनी का क्रेडिट कार्ड उपलब्ध नहीं होना चाहिए। 

ZestMoney से संपर्क करने कुछ Details 

हमने आपको नीचे कुछ जरूरी कांटेक्ट दिए हैं जिसकी सहायता से आप जस्ट मनी में आसानी से संपर्क कर सकते हैं और किसी भी प्रकार अपने किसी भी प्रकार के लोन से संबंधित या अन्य किससे संबंधित प्रश्न के बारे में पूछ सकते हैं।  

  • +91-6269000097 पर कॉल कर कर  सकते है।  
  • [email protected] पर ईमेल लिख सकते है।  
  • वेबसाइट: https://www.zestmoney.in/ 

ZestMoney Personal Loan पर अंतिम शब्द 

दोस्तों आज के Article में हमने जाना कि हम किस तरीके से ZestMoney से पर्सनल लोन कुछ आसान स्टेप्स के द्वारा ले सकते हैं और इसी के साथ अगर आप ZestMoney से लोन लेते हैं तो उसकी क्या-क्या विशेषताएं हो सकती है इसके बारे में भी हमने चर्चा की और इसी के साथ ही हमने आपको ZestMoney से लोन लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों के बारे में अभी आपको अवगत कराया। 

इसी के साथ अगर आप ZestMoney से लोन लेते हैं और आपके दिमाग में कुछ जरूरी सवाल हो तो आप किस तरीके से ZestMoney से Directly Contact कर सकते हैं इसके बारे में भी हमने अपने Article में बताया। 

अगर आपको पैसों की बहुत जरूरत पड़ रही है तो आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से पैसा मांगना ही सही होगा क्योंकि अगर आप लोन कंपनियों से लोन लेते हैं तो उन कंपनियों की पूरी तरीके से जांच पड़ताल कर लें क्योंकि कुछ कंपनियां ऐसी निकलती हैं जो कि लोन देने के बहाने से आपके सारे दस्तावेजों को ले लेती हैं और फिर उन्हें गलत कामों में इस्तेमाल करती हैं इसी कारण फिर भी अगर आप चाहते हैं तो आप हमारी बताई गई कंपनियों के द्वारा ही लोन ले जिससे कि आपके साथ किसी तरीके का कोई Fraud न हो। 

साथ ही अगर आपको हमारे दिए गए इस आर्टिकल संबंधित किसी भी प्रकार का कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं जिससे की हमारी टीम आपकी जल्द से जल्द मदद करने का प्रयत्न करेगी।

Leave a Comment